22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur Murder Case: माता-पिता को मारकर 14 साल की बच्ची को ले आरोपी फरार, चिठ्ठी लिखकर बोली ये बात

जमशेदपुर के टेल्को थाना अंतर्गत मनीफीट मंडल बस्ती में माता-पिता की हत्या कर हत्यारा, बेटी को साथ लेकर फरार है. आसपास के लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल से एक सुसाइड नोट के साथ एक खून से सना हथौड़ा भी बरामद किया है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.

Jamshedpur News: जमशेदपुर के टेल्को थाना अंतर्गत मनीफीट मंडल बस्ती में माता-पिता की हत्या कर हत्यारा बेटी को साथ लेकर फरार है. आसपास के लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक सुसाइड नोट के साथ एक खून से सना हथौड़ा भी बरामद किया है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.

क्या है पूरा मामला

बताया जा रहा है कि रविवार की देर रात माता-पिता की हत्या के बाद 14 वर्षीय नीलम कुमारी उर्फ खुशबू एक सुसाइडल नोट लिखने के बाद साथी के साथ घर छोड़कर फरार हो गई. सोमवार की सुबह बस्ती के लोगों ने घर का दरवाजा खुला देख अंदर घुसे तो भूपेन्द्र प्रसाद (40 वर्ष) और उनकी पत्नी सविता प्रसाद (36 वर्ष) का शव लहुलुहान हालत में कमरे में पड़ा पाया. वहीं, कमरे के बाहर बरामदा में रखी मोपेड पर खून से सना एक कपड़ा था. जिसके नीचे खून लगा लोहा का हथौड़ा पड़ा था. लोगों को समझने में तनिक भी देरी नहीं लगी की दोनों पति-पत्नी की हत्या कर दी गई है. घर से उनकी इकलौती बेटी नीलम कुमारी उर्फ खूशबू गायब थी. सभी उसे तलाश रहे थे. सूचना मिलते ही टेल्को थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस ने कमरे की जांच की तो भूपेन्द्र प्रसाद के शव के सिर कि नीचे रखे तकिया के नीचे एक चिट्ठी लिखा हुआ पाया गया.

चिठ्ठी लिख कर बोली ये बात

चिट्ठी निलम के द्वारा लिखी गई थी. चिट्ठी में लिखा था -(मां को शक था कि पापा का बड़ी मम्मी के साथ गलत संबंध है. इस कारण पापा और मां में झगड़ा होता था. पापा ने मां को मारा तो मैने पापा को मार दिया. अब मैं आत्महत्या करने जा रही हूं. मुझे माफ करना) . चिट्ठी देख सभी हैरान हो गये.

परिजनों ने चिट्ठी में लिखे शब्द खूशबू के नहीं होने की आशंका जताई

वहीं, कुछ परिजन से चिट्ठी में लिखे शब्द खूशबू के नहीं होने की भी बात कर रहे थे. खूशबू की फूफेरी बहन अंशुखा ने बताया कि खूशबू ठीक से हिंदी नहीं लिख पाती थी. अक्सर लिखने में वह गलती करती थी. लेकिन चिट्ठी में साफ साफ शब्दों में लिखा गया है. संभवत:किसी दूसरे व्यक्ति ने खूशबू के नाम से चिट्ठी लिखकर छोड़ दिया है. पुलिस ने उक्त चिट्ठी को जब्त कर ली है. जब्त किया गया कागज का टुकड़ा खूशबू के कॉपी से फाड़ा गया था. पुलिस ने उक्त कॉपी को भी जब्त की है. इसके अलावा शव के पास मोपेट पर पड़ा लोहे का हथौड़ा, खून लगा कपड़ा को भी जब्त की है.

छानबीन में जुटी पुलिस

जानकारी मिलने पर सिटी एसपी के विजय शंकर, एएसपी सुधांशु जैन, टेल्को थाना प्रभारी अजय कुमार, गोलमुरी थाना प्रभारी अरविंद कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल की जांच के बाद पड़ोसियों से पूछताछ की. लेकिन पड़ोसी ने किसी तरह की आवाज आने से इंकार किया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस हत्या के बाद से गायब नीलम कुमारी उर्फ खूशबू की तलाश में जुटी है. पुलिस की माने तो खूशबू के मिलने के बाद ही हत्या की गुत्थी सुलक्ष सकेगी. हत्या में खूशबू के अलावा और कौन शामिल था. इसका भी पता लगाया जा रहा है.

पति-पत्नी के सिर पर किया गया जोरदार प्रहार

मनीफीट मंडल बस्ती निवासी भूपेंद्र प्रसाद और उनकी पत्नी सविता प्रसाद पर रविवार की देर रात लोहे की हथौड़ी व अन्य हथियार से सिर पर जोरदार प्रहार किया गया. जिससे दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. प्रहार इतना जोरदा्र था कि दोनों के सिर में छेद हो गये. वही, चोट लगने के बाद दोनों जमीन पर गिर गये. शव देख यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि भूपेंद्र प्रसाद पर हमला के बाद जब सविता ने भागने का प्रयास किया तो उसे भी पीछे से सिर पर हथौड़ा से जोरदार हमला किया गया. पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें