Jamshedpur News : धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजनों में नदियों की पवित्रता बनाये रखने की जरूरत : सांसद

Jamshedpur News : सोनारी दो मुहानी सुवर्ण रेखा नदी घाट का सांसद विद्युत वरण महतो ने रविवार को दौरा कर वहां की स्थिति को देखा. सफाई अभियान का जायजा लिया और सफाई कर्मियों से बातचीत कर आवश्यक निर्देश दिए.

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2025 6:09 PM

सोनारी दो मुहानी नदी घाट का दौरा कर सांसद ने दिये आवश्यक निर्देश

Jamshedpur News :

सोनारी दो मुहानी सुवर्ण रेखा नदी घाट का सांसद विद्युत वरण महतो ने रविवार को दौरा कर वहां की स्थिति को देखा. सफाई अभियान का जायजा लिया और सफाई कर्मियों से बातचीत कर आवश्यक निर्देश दिए. सांसद ने क्षेत्र में साफ-सफाई की स्थिति पर संतोष व्यक्त किया और जुस्को के अधिकारियों से समन्वय बनाकर स्वच्छता के प्रयासों को और प्रभावी बनाने की बात कही. सांसद ने कहा कि टुसू पर्व झारखंड की सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है और इस अवसर पर दोमुहानी जैसे धार्मिक व सांस्कृतिक महत्व के स्थानों की स्वच्छता और सुंदरता सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने यह भी कहा कि इस पर्व पर बड़ी संख्या में लोग नदी क्षेत्र में एकत्रित होते हैं, जिसके कारण स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना जरूरी है. उनके साथ भाजपा नेता चितरंजन वर्मा, अखिलेश सिंह, संजय तिवारी, प्रशांत कुमार पोद्दार, सत्येंद्र सिंह यादव, कृष्णा यादव, डॉक्टर दीपक घोष, सुखदेव सिंह, शंकर राय, काजल मुखर्जी, कैलाश सरदार, सरिता लाल, कविता मुंडा, तापस नंदी, अमर दास, रास बिहारी प्रसाद, सुरेश प्रसाद साहू, उत्तम, पप्पू साहू, राकेश सहित अन्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version