भाजपा सुशासन दिवस पर आयोजित करेगी श्रद्धांजलि सभा
Jamshedpur News :
पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती को भाजपा जमशेदपुर महानगर ने सुशासन दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है. इस अवसर पर साकची स्थित जिला भाजपा कार्यालय में विशेष कार्यक्रम आयोजित की जायेगी. इस कार्यक्रम में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सरायकेला के विधायक चंपाई सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. उनके साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर की जायेगी. इसके बाद उनके विचारों और योगदान पर प्रकाश डाला जायेगा. उन्होंने कहा कि अटलजी के दिखाए मार्ग पर चलने और उनके सुशासन के आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया जायेगा. सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सम्मिलित होने की अपील की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है