Jamshedpur News : टाटा स्टील न्यू बार मिल विभाग के शिविर में 102 यूनिट रक्त संग्रहित

Jamshedpur News : टाटा स्टील के न्यू बार मिल विभाग ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया. शिविर में कुल 102 यूनिट रक्त संग्रह किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 6:55 PM
an image

Jamshedpur News :

टाटा स्टील के न्यू बार मिल विभाग ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया. शिविर में कुल 102 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में विभागीय चीफ विनीत कुमार शाह और विशिष्ट अतिथि के रूप में यूनियन के महासचिव सतीश कुमार सिंह ने भी भाग लिया. उनके मार्गदर्शन और समर्थन से इस आयोजन को सफल बनाया गया. आयोजन में विभाग प्रमुख रमेश शंकर और सलीम अहमद ने सक्रिय भूमिका निभायी. यह पहल कंपनी की स्वास्थ्य और मानवतावादी कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है, जिसमें कर्मचारियों ने इस नेक कार्य में अपनी उत्साही भागीदारी दिखायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version