12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : 10वीं बोर्ड व इंटर की परीक्षा 11 फरवरी से 3 मार्च तक, जिले के 47,636 परीक्षार्थी होंगे शामिल, जानिये क्या ले जाना है प्रतिबंधित

Jamshedpur News : जैक द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक और इंटरमीडिएट परीक्षा 11 फरवरी से 3 मार्च 2025 तक होगी. माध्यमिक परीक्षा पहली पाली में प्रातः 9ः45 बजे से एक बजे तक होगी.

-10वीं की बोर्ड परीक्षा में जिले के 25,380 परीक्षार्थी तथा इंटर के कला संकाय में 13,595, विज्ञान में 4,697, वाणिज्य में 3,964 कुल 22256 परीक्षार्थी शामिल होंगे

-10वीं की 71 केंद्रों पर व 12वीं की 35 केंद्रों पर होगी परीक्षा, 47, 636 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

-परीक्षा अवधि के दौरान 11 फरवरी से 3 मार्च तक परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर की परिधि में धारा 144 प्रभावी रहेगी

-परीक्षा हॉल में मोबाइल एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का इस्तेमाल वर्जित

-निर्धारित समय से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा

कदाचार मुक्त परीक्षा के सफल संचालन व विधि-व्यवस्था को लेकर केंद्राधीक्षकों तथा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों के साथ बैठक

Jamshedpur News :

जैक द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक और इंटरमीडिएट परीक्षा 11 फरवरी से 3 मार्च 2025 तक होगी. माध्यमिक परीक्षा पहली पाली में प्रातः 9ः45 बजे से एक बजे तक, जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) द्वितीय पाली में अपराह्न दो बजे से सवा पांच बजे तक होगी. मैट्रिक परीक्षा को लेकर घाटशिला अनुमंडल में 26 तथा धालभूम अनुमंडल में 45 कुल 71 परीक्षा केंद्र चिन्हित किये गये हैं, वहीं इंटर परीक्षा के लिए घाटशिला अनुमंडल में 12 और धालभूम अनुमंडल में 23 कुल 35 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. उपायुक्त के निर्देश पर धालभूम एसडीओ शताब्दी मजूमदार की अध्यक्षता में शुक्रवार को सिदगोड़ा टाउन हॉल में माध्यमिक और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के लिए निर्धारित केंद्रों में परीक्षा के सफल संचालन और विधि-व्यवस्था को लेकर केंद्राधीक्षकों तथा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों की बैठक की गयी. बैठक में परीक्षा के शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त संचालन को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिये गये. उन्होंने कहा कि स्वच्छ वातावरण में निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त परीक्षा कराना हम सभी की जिम्मेदारी है. औचक निरीक्षण के दौरान कदाचार करते यदि कोई परीक्षार्थी पकड़ा जाता है, तो सख्त कार्रवाई होगी. ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने कहा कि परीक्षा के लिए प्रतिनियुक्त स्टैटिक, पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी कदाचार मुक्त परीक्षा का संचालन सुनिश्चित करायें.

परीक्षा केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित कराएं : एसडीओ

एसडीओ शताब्दी मजूमदार ने केंद्राधीक्षकों को परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने व उनकी मॉनिटरिंग करने, परीक्षार्थियों के लिए पानी, कमरे में पर्याप्त रोशनी, शौचालय व अन्य मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साथ ही परीक्षा केंद्रों में समय पर प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिका पहुंचाने के लिए सभी तैयारी पूर्व में ही पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया.

बैठक में एसडीओ घाटशिला सुनील चंद्रा, जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष कुमार पांडेय सहित प्रतिनियुक्त जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी तथा सभी केंद्राधीक्षक प्रमुख रूप से मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें