Jamshedpur News : गुरुवार को मैट्रिक-इंटर में 118 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित, कल होने वाली परीक्षा स्थगित
Jamshedpur News : गुरुवार को झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से होने वाली बोर्ड परीक्षा में पहली पाली में मैट्रिक की परीक्षा हुई. जिसमें वाणिज्य व गृहविज्ञान विषय की परीक्षा हुई.
Jamshedpur News :
गुरुवार को झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से होने वाली बोर्ड परीक्षा में पहली पाली में मैट्रिक की परीक्षा हुई. जिसमें वाणिज्य व गृहविज्ञान विषय की परीक्षा हुई. जिसमें 1264 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 15 अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली में इंटर की परीक्षा में कंपल्सरी काेर लैंग्वेज की परीक्षा हुई. इसमें कुल 10929 परीक्षार्थी शामिल हुए. जबकि 103 अनुपस्थित रहे. सभी परीक्षा केंद्राें पर शांतिपूर्वक व कदाचारमुक्त ढंग से परीक्षा संपन्न हुई.कल होने वाली परीक्षा अब चार मार्च को होगी
जैक की ओर से पूर्व में निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार शुक्रवार को मैट्रिक व इंटर दोनों ही क्लास की बोर्ड परीक्षा होनी थी. लेकिन, सरकार की ओर से 14 फरवरी को शब ए बारात की छुट्टी घोषित की गयी. जिसके कारण पूर्व से निर्धारित परीक्षा को स्थगित कर दी गयी. अब यह परीक्षा चार मार्च को होगी. इससे संबंधित आदेश सरकार की ओर से जारी की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है