Jamshedpur News : बेसमेंट में कॉमर्शियल गतिविधि चलाने वाले 15 भवन चिह्नित, होगी कार्रवाई

Jamshedpur News : बेसमेंट में पार्किंग के स्थान पर कॉमर्शियल गतिविधियां संचालित करने वाले 15 भवनों को जेएनएसी ने पहले दिन चिह्नित किया है. ऐसे भवन मालिकों को सोमवार तक जेएनएसी नोटिस जारी करेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 9:03 PM

शनिवार को चिन्हित भवनों को जारी की जायेगी नोटिस

Jamshedpur News :

बेसमेंट में पार्किंग के स्थान पर कॉमर्शियल गतिविधियां संचालित करने वाले 15 भवनों को जेएनएसी ने पहले दिन चिह्नित किया है. ऐसे भवन मालिकों को सोमवार तक जेएनएसी नोटिस जारी करेगी और फिर भवनों को सील करने की कार्रवाई की जायेगी. जमशेदपुर अक्षेस एरिया में बेसमेंट या ग्राउंड फ्लोर में पार्किंग की सुविधा नहीं देने वाले भवनों की जांच के लिए दो टीमों का गठन किया गया है. एक टीम जमशेदपुर पूर्वी और दूसरी टीम जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र में भवनों की जांच करेगी. टीम में सिटी मैनेजर, अभियंता, सहायक नगर निवेशक को भी रखा गया है.गुरुवार को एडीएम अनिकेत सचान की अध्यक्षता में भवनों को चिह्नित कर तत्काल नोटिस करते हुए सील करने की प्रक्रिया प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया था. झारखंड हाइकोर्ट की सख्ती के बाद जेएनसी ने अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. जेएनएसी ने जिन भवनों के बेसमेंट में पार्किंग की जगह व्यावसायिक गतिविधि चल रही है, उन भवनों को नोटिस की. तय अवधि में जवाब नहीं देने पर उन भवनों को सील करेगी. जेएनएसी के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने बताया कि भवनों को चिह्नित कर उसे सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया गया है. शुक्रवार को पहले दिन 15 भवनों को चिह्नित किया गया है, जिन्हें शनिवार को नोटिस जारी की जायेगी. जैसे-जैसे नक्शा उल्लंघन करने वाले भवन चिह्नित होंगे. उन्हें नोटिस जारी किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version