Jamshedpur News : जिला के 15 एसआई बने इंस्पेक्टर, एसएसपी ने लगाया बैज

Jamshedpur News : जिला पुलिस के 15 एसआई की प्रोन्नति इंस्पेक्टर में की गई है. गुरुवार को एसएसपी कार्यालय में एसएसपी किशोर कौशल और प्रशिक्षु आईपीएस ऋषभ त्रिपाठी ने प्रोन्नत इंस्पेक्टर को बैज पहनाकर सम्मानित किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 1:20 AM
an image

Jamshedpur News :

जिला पुलिस के 15 एसआई की प्रोन्नति इंस्पेक्टर में की गई है. गुरुवार को एसएसपी कार्यालय में एसएसपी किशोर कौशल और प्रशिक्षु आईपीएस ऋषभ त्रिपाठी ने प्रोन्नत इंस्पेक्टर को बैज पहनाकर सम्मानित किया. एसआई से इंस्पेक्टर होने वालों में शिव कुमार सिंह, कामेश्वर कुमार, गांधी भगत, प्रेमचंद्र भगत, समीर तिर्की, उमेश कुमार मोदी, सुदामा राम, आनंद तिग्गा, जयनाथ उरांव, कर्मिका सांगा, सिद्देश्वर सवैया, चंद्रमोहन उरांव, जयश्री बानरा, राजेंद्र कुमार मुंडा और हरिऔध करमाली शामिल है. पुलिस मुख्यालय द्वारा राजेंद्र कुमार मुंडा और हरिऔध करमाली के अलावा सभी का तबादला दूसरे जिला व विंग में किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version