Jamshedpur News : 28 वाहनों की हुई जांच, 6 से वसूला गया जुर्माना, एक जब्त

Jamshedpur News : पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देश पर ओवरलोड वाहनों के खिलाफ सोमवार को जिले के बहरागोड़ा, बरसोल में औचक जांच अभियान चलाया गया. अभियान में ओवरलोडिंग और वाहनों के कागजातों की सघन जांच की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 8:56 PM

(फोटो 9 डीटीओ 1,2,3)

Jamshedpur News :

पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देश पर ओवरलोड वाहनों के खिलाफ सोमवार को जिले के बहरागोड़ा, बरसोल में औचक जांच अभियान चलाया गया. अभियान में ओवरलोडिंग और वाहनों के कागजातों की सघन जांच की गयी. घंटों चले अभियान में 28 वाहनों के कागजातों की जांच-पड़ताल की गयी, जिसमें एक बस का टैक्स बकाया होने पर उसे जब्त कर लिया गया. जब्त बस को थाने को सौंप दिया गया, जबकि 6 वाहनों से लगभग 49,500 रुपये जुर्माना वसूला गया. जांच के दौरान ओवरलोडिंग के अलावा वाहनों के फिटनेस, परमिट, इंश्योरेंस, प्रदूषण, टैक्स आदि से संबंधित कागजातों की जांच की गयी. जिला परिवहन पदाधिकारी धनंजय के नेतृत्व में जिला मोटर यान निरीक्षक सूरज हेंब्रम की मौजूदगी में यह अभियान दोपहर बारह बजे से लेकर शाम पांच बजे तक चला.

ओवर लोडिंग न करने की चेतावनी

अभियान के दौरान जिस बस की छत पर यात्री और काफी सामान लदा हुआ था, उसे पकड़ा गया. मोटरयान निरीक्षक ने यात्री वाहन संचालकों को ओवरलोडिंग नहीं करने अन्यथा जांच में पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई और जुर्माना वसूलने की चेतावनी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version