Loading election data...

Jamshedpur News : धान खरीद के लिए पूर्वी सिंहभूम में 29 क्रय केंद्र खुलेगा, प्रस्ताव भेजा

Jamshedpur News : पूर्वी सिंहभूम जिला समेत राज्य में धान की खरीद जल्द शुरू होगी. इसे लेकर विभाग के दिशा-निर्देश पर जिला सहकारिता विभाग ने किसानों से धान खरीद के लिए 29 धान क्रय केंद्र का चयन किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 6:24 PM
an image

गत वर्ष जिले में खुला था 41 केंद्र

गत वर्ष 6 लाख क्विंटल धान खरीद का लक्ष्य पूरा किया

किसानों को दो किस्त में शत प्रतिशत भुगतान वाला राज्य का पहला जिला भी बना पूर्वी सिंहभूम

Jamshedpur News :

पूर्वी सिंहभूम जिला समेत राज्य में धान की खरीद जल्द शुरू होगी. इसे लेकर विभाग के दिशा-निर्देश पर जिला सहकारिता विभाग ने किसानों से धान खरीद के लिए 29 धान क्रय केंद्र का चयन किया है. साथ ही विभाग ने इन चयनित 29 धान क्रय केंद्रों में धान की खरीद शुरू करने के लिए जिला आपूर्ति विभाग को एक प्रस्ताव भेजा है. प्रस्ताव पर डीसी की अनुमति मिलने के बाद जिले में धान खरीद शुरू की जायेगी.गौरतलब हो कि पूर्वी सिंहभूम जिले में गत वर्ष धान खरीद के लिए कुल 41 धान क्रय केंद्र का चयन किया गया था. इतना ही नहीं गत वर्ष जिले में छह लाख क्विंटल धान खरीद का लक्ष्य ससमय पूरा किया था. साथ ही जिले के 5,742 किसानों को ससमय दोनों किस्त में धान की राशि का शत प्रतिशत भुगतान वाला राज्य का पहला जिला भी बना था.

वर्जन….

जिले में किसानों से धान खरीद के लिए इस बार जिला सहकारिता विभाग ने 29 धान क्रय केंद्र का प्रस्ताव भेजा है. डीसी से अनुमति मिलने के बाद जिले में धान खरीद शुरू की जायेगी. सलमान जफर खिजरी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version