Jamshedpur News : 29 कन्वाइ चालकों के पक्ष में उतरी महिलाएं, 4 घंटे बुकिंग ठप

Jamshedpur News : टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट से निर्मित वाहनों को देश के विभिन्न शहरों में ले जाने वाले 29 चालकों के परिजनों ने गुरुवार को बुकिंग रोक दी और धरने पर बैठ गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 8:16 PM

आज से मिलेगी बुकिंग, लेकिन गाड़ी लेकर जाना होगा

Jamshedpur News :

टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट से निर्मित वाहनों को देश के विभिन्न शहरों में ले जाने वाले 29 चालकों के परिजनों ने गुरुवार को बुकिंग रोक दी और धरने पर बैठ गयी. महिलाओं की संख्या ज्यादा होने से 29 चालकों के खिलाफ गोलबंद ऑल इंडिया कन्वाइ वर्कर्स यूनियन के सदस्यों को पीछे हटना पड़ा. लगभग चार घंटे तक बुकिंग पूरी तरह ठप रही. विवाद बढ़ने पर टेल्को पुलिस पहुंची और मामले में हस्तक्षेप किया. टीटीसीए प्रबंधन, ट्रांसपोर्टरों की बैठक के उपरांत निर्णय लिया गया कि शुक्रवार से सभी आंदोलनरत चालकों की बुकिंग मिलेगी. जो चालक बुक होंगे उन्हें गाड़ी लेकर जाना होगा. अन्यथा बुकिंग रोक दी जायेगी. जिसके बाद दोपहर 2 बजे से बुकिंग शुरू हुई. वार्ता में टीटीसीए की ओर से जेपी सिंह ,ट्रांसपोर्टर नेहालुद्दीन खान, सतनाम सिंह, प्रताप शंकर शुक्ला, सत्येंद्र प्रसाद आदि मौजूद थे. क्या है पूरा मामलाएसडीओ की अध्यक्षता में त्रिपक्षीस वार्ता में कन्वाइ चालकों की मांगों पर निर्णय लिये जाने के बाद ऑल इंडिया कन्वाइ वर्कर्स यूनियन ने एक मार्च से धरना दे रहे कन्वाइ चालकों को धरना समाप्त करने अन्यथा चालकों की बुकिंग रोकने की मांग उठायी. यूनियन के महामंत्री जय नारायण सिंह का कहना था कि एक तरफ कुछ चालक धरना दे रहे हैं. दूसरी तरफ बुकिंग भी ले रहे हैं. टीटीसीए प्रबंधन, ट्रांसपोर्टरों पर अनैतिक दबाव बनाने के लिए आये दिन झूठा आरोप लगाने का काम कर रहे हैं. यूनियन की मांग पर 20 सितंबर को धरना दे रहे 29 चालकों की बुकिंग रोक दी गयी. गुरुवार को महिलाओं को आगे कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version