Jamshedpur News : टाटा मोटर्स के 325 कर्मियों को मिला स्थायीकरण का गेटपास

Jamshedpur News : सोमवार को टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट के 325 बाइ सिक्स कर्मचारियों को स्थायी होने का गेटपास मिला. सुबह 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक दो पाली में स्थायी होने वाले सभी कर्मचारियों को सेंट्रल इम्प्लायमेंट ब्यूरो (सीईबी) में गेटपास दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 7:36 PM

दो जनवरी को गुरुकुल में दी जायेगी सेफ्टी ट्रेनिंग

Jamshedpur News :

सोमवार को टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट के 325 बाइ सिक्स कर्मचारियों को स्थायी होने का गेटपास मिला. सुबह 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक दो पाली में स्थायी होने वाले सभी कर्मचारियों को सेंट्रल इम्प्लायमेंट ब्यूरो (सीईबी) में गेटपास दिया गया. अब 2 जनवरी को सभी स्थायी होने वाले कर्मचारियों को गुरुकुल में सेफ्टी ट्रेनिंग दी जायेगी. दो पाली में सेफ्टी ट्रेनिंग होगी. इसके बाद सभी कर्मचारी कंपनी के पे रोल में बहाल हो जायेंगे. मंगलवार 31 दिसंबर को बाइ सिक्स कर्मचारियों का अंतिम सेपरेशन होगा. स्थायी होने वाले कर्मचारी एक साल प्रोबेशन अवधि में रहेंगे.टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह, महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि प्रबंधन और यूनियन के बेहतर तालमेल से पहली बार जमशेदपुर प्लांट में एक हजार बाइ सिक्स कर्मचारी एक साल में स्थायी हुए हैं. एक तरफ देश की अन्य कंपनियों में नौकरी समाप्त हो रही है. दूसरी तरफ टाटा मोटर्स ने रोजगार देने का काम किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version