Jamshedpur News : मानगो निगम के कचरे के डिस्पोजल के लिए बेताकोचा में 4.62 एकड़ जमीन चिह्नित

Jamshedpur News : मानगो नगर निगम के कचरे के डिस्पोजल के लिए बेताकोचा में जमीन चिह्नित कर ली गयी है. आने वाले समय में मानगो नगर निगम क्षेत्र के कचरे का डिस्पोजल यहीं होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 10:20 PM

वर्तमान में सोनारी डंपिंग यार्ड में गिराया जा रहा कचरा

Jamshedpur News :

मानगो नगर निगम के कचरे के डिस्पोजल के लिए बेताकोचा में जमीन चिह्नित कर ली गयी है. आने वाले समय में मानगो नगर निगम क्षेत्र के कचरे का डिस्पोजल यहीं होगा. डीसी अनन्य मित्तल के निर्देश पर मानगो अंचल अधिकारी ब्रजेश श्रीवास्तव ने प्रभारी राजस्व उप निरीक्षक और अंचल अमीन के साथ अभिलेखों की जांच और चिह्नित भूमि का स्थल निरीक्षण कर रिपोर्ट एडीसी को भेज दी है. मानगो नगर निगम के कचरे का डिस्पोजल के लिए मौजा बेताकोचा में थाना नंबर-1142, खाता नंबर-125, प्लॉट नंबर-633 में 4.62 एकड़ जमीन चिह्नित की गयी है. उक्त प्लॉट में ही एक एकड़ भूमि का उपयोग कचरे का डिस्पोजल में किया जा सकता है. वर्तमान में मानगो नगर निगम से निकलने वाले कचरे को सोनारी डंपिंग यार्ड में गिराया जा रहा है.

सोनारी मरीन ड्राइव : एजेंसी का समय सीमा समाप्त, नहीं मिला अवधि विस्तार

जमशेदपुर.

पुणे की गुरु रामदास कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा सोनारी मरीन ड्राइव में जमा कचरा को हटाने की समय सीमा समाप्त हो गयी है. ठेका कंपनी ने अवधि विस्तार के लिए विभाग को आवेदन दिया है, लेकिन अवधि विस्तार नहीं मिला है. जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति और पुणे की गुरु रामदास कंस्ट्रक्शन के बीच 2 अगस्त 2023 को समझौता हुआ था. समझौते के तहत ठेका कंपनी को फरवरी 2024 तक सोनारी डपिंग यार्ड से जमे कचरे को हटाना था, लेकिन एजेंसी तय अवधि में काम पूरा नहीं कर सकी. एजेंसी समय अवधि विस्तार लेने के बाद भी लगभग 48000 मीट्रिक टन कचरे को बायोमाइनिंग और रिसोर्स रिकवरी के माध्यम से डंप साइट से नहीं हटा सकी. जबकि एजेंसी को लगभग 2 करोड़ रुपये का भुगतान हो गया है. एजेंसी का काम नियमित नहीं हो रहा है.

आये दिन लग रही आग, आम जनता बेहाल

सोनारी मरीन ड्राइव डंपिंग यार्ड के कचरे में आये दिन आग लग जा रही है. सोमवार को बारिश होने की वजह से फिलहाल आग बुझ गया है, लेकिन बार-बार आग की वजह से डंपिंग एरिया के आसपास रहने वालों लोगों का घरों में रहना मुश्किल हो गया है. पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता के आश्वासन के बाद भी स्थानीय लोगों को राहत नहीं मिली. अब विधायक सरयू राय ने इस मामले को उठाया है, लेकिन अब तक कोई पहल होती नहीं दिख रही है. अभी भी यहां हर दिन जेएनएसी और मानगो नगर निगम से निकलने वाले गीला और सूखा कचरा के साथ ही रसायनिक, मेडिकल व ई-कचरा आदि डंप किया जा रहा है. जो लगभग 150 से 200 टन है. जिससे सोनारी मरीन ड्राइव में फिर से कचरे का पहाड़ बन गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version