Jamshedpur News : एक्सपोजर विजिट पर 50 किसान यूपी और हिमाचल रवाना, सीखेंगे आधुनिक और वैज्ञानिक खेती की तकनीक

Jamshedpur News : जिला उद्यान कार्यालय पूर्वी सिंहभूम के तत्वावधान में राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के अंतर्गत 50 किसानों को इंस्टीट्यूट ऑफ हॉर्टिकल्चर टेक्नोलॉजी, ग्रेटर नोएडा के लिए एक सप्ताह के प्रायोजित एक्सपोजर विजिट को लेकर गुरुवार को रवाना किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 7:00 PM

किसानों को उत्पादकता बढ़ाकर आत्मनिर्भर बनाना एक्सपोजर विजिट का उद्देश्य

Jamshedpur News :

जिला उद्यान कार्यालय पूर्वी सिंहभूम के तत्वावधान में राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के अंतर्गत 50 किसानों को इंस्टीट्यूट ऑफ हॉर्टिकल्चर टेक्नोलॉजी, ग्रेटर नोएडा के लिए एक सप्ताह के प्रायोजित एक्सपोजर विजिट को लेकर गुरुवार को रवाना किया गया. परियोजना निदेशक आइटीडीए दीपांकर चौधरी ने समाहरणालय से बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर जिला उद्यान पदाधिकारी अनिमा लकड़ा और राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तकनीकी विशेषज्ञ अनिल चौरसिया व अन्य उपस्थित थे.किसानों को ट्रेन से नोएडा के लिए भेजा गया, जहां संस्थान की ओर से विभिन्न स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा. इस विजिट में किसानों को आधुनिक और वैज्ञानिक खेती की तकनीकों से अवगत कराया जायेगा. भ्रमण के दौरान किसान ग्रेटर नोएडा में प्रौद्योगिकी पार्क का दौरा, हाई-टेक बागवानी, फसलों और संरक्षित खेती का अध्ययन व हाइड्रोपोनिक्स खेती की जानकारी लेंगे. गाजियाबाद में राष्ट्रीय जैविक और प्राकृतिक खेती पर प्रशिक्षण, बेबी कॉर्न उत्पादन और प्रसंस्करण प्राकृतिक रूप से हवादार पॉली हाउस और सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली की जानकारी लेंगे.सोलन (हिमाचल प्रदेश) में पॉली हाउस के तहत विदेशी सब्जियों और फूलों की खेती, विभिन्न फलों के बगीचों का अध्ययन, मशरूम उत्पादन, शिमला में केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान का दौरा करेंगे. परियोजना निदेशक ने इस मौके पर कहा कि एक्सपोजर विजिट का उद्देश्य किसानों को आधुनिक और मूल्यवर्धक खेती की तकनीकों से अवगत कराना है, जिससे वे अपनी उत्पादकता बढ़ाकर आत्मनिर्भर बन सकें. इस पहल से जिला में बागवानी उत्पादन को बढ़ावा मिलने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version