Jamshedpur News :
खासमहल स्थित सदर अस्पताल परिसर में चल रहे ब्लड बैंक में रविवार को विश्व एड्स डे के अवसर पर कुम्हार समाज बागबेड़ा के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में 55 लोगों ने रक्तदान किया. यहां से संग्रहित रक्त को प्रसव के लिए आने वाली महिलाओं, जेल के बंदी व असाध्य रोग से ग्रसित जरूरतमंदों के लिए सुरक्षित रखा गया है. इसके पहले इस शिविर का उद्घाटन कुम्हार समाज के जिला प्रतिनिधि तेतर प्रजापति, काशी प्रजापति एवं कमल प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान सुशील खां, बागबेड़ा कुम्हार समाज के अध्यक्ष राजकुमार प्रजापति, मंगल कुमार, चिरंजीवी, काली, नवीन, चंदन कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है