दूसरे राज्यों से आने वाले सैलानी परेशान, अभद्र व्यवहार करने का भी आरोप
Jamshedpur News :
साकची आम बागान मैदान में पर्यटक बसों से पार्किंग के नाम पर 1500 रुपये की अवैध वसूली करने का मामला प्रकाश में आया है. पिछले तीन चार दिनों से बंगाल, ओडिशा से आने वाली बसों से साकची आम बागान मैदान में पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली का खेल चल रहा है. पार्किंग शुल्क नहीं देने पर सैलानियों के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है. साकची के एक जागरूक व्यक्ति ने मामले की जानकारी प्रभात खबर को दी. जानकारी मिलने पर प्रभात खबर की टीम ने साकची आम बागान मैदान जाकर जायजा लिया, तब पाया कि पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली हो रही है. बंगाल से आये सैलानियों ने बताया कि वे लोग अपने परिवार के साथ गुरुवार की दोपहर में साकची आम बागान मैदान पहुंचे. जैसे ही वे मैदान में बस खड़ी करते हैं तो कुछ युवक रसीद लेकर पहुंच जाते हैं और 1500 रुपये की पर्ची थमा देते हैं. पार्किंग की राशि बहुत ज्यादा बताकर इतना शुल्क नहीं देने की बात की तो बस ले जाने को कहा. वहीं कुछ युवक अभद्र व्यवहार करने लगे. विवाद के डर से बस मालिक ने 1500 रुपये दे दिया. तब जाकर युवक शांत हुए. इस प्रकरण से जमशेदपुर की छवि खराब हो रही है. साथ ही लोगों में रोष व्याप्त है. युवकों ने रसीद भी छपा रखी है. आसपास के दुकानदारों का कहना है कि युवकों को पुलिस जवानों का शह प्राप्त है. अवैध वसूली की राशि सरकारी खजाने की बजाय कुछ लोगों की जेबों में जा रही है.मालूम हो कि दिसंबर और जनवरी के महीने में शहर के अलावा पश्चिम बंगाल, ओडिशा से भी लोग जुबिली पार्क घूमने और परिवार के साथ पिकनिक मनाने के लिए काफी संख्या में सैलानी घूमने आते हैं. पिछले कुछ दिनों से सैलानियों से शहर में पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली हो रही, जिससे वे लोग खासे परेशान हैं.जेएनएसी ने तय नहीं किया है मैदान में शुल्क
जमशेदपुर अक्षेस के लेखा पदाधिकारी अशोक वर्धन ने बताया कि साकची आम बागान मैदान के अंदर पार्किंग एरिया नहीं है. ना ही जेएनएसी ने पार्किंग के लिए कोई शुल्क तय किया है. अवैध वसूली किये जाने की कोई शिकायत नहीं मिली है. ऐसा करते पाये जाने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है