Jamshedpur News : एमजीएम अस्पताल में एक रजिस्ट्रेशन काउंटर रहा बंद, मरीजों ने किया हंगामा

Jamshedpur News : डिमना स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में बने नये अस्पताल में साकची स्थित अस्पताल से दो कर्मचारी को नियुक्त किया गया है. जिसके कारण साकची स्थित अस्पताल के रजिस्ट्रेशन काउंटर नंबर तीन बंद था.

By Prabhat Khabar News Desk | October 9, 2024 12:18 AM
an image

मरीजों की लगी लंबी लाइन, 12 चिकित्सक व 20 कर्मियों को साकची परिसर से भेजा गया है मेडिकल कॉलेज

Jamshedpur News :

डिमना स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में बने नये अस्पताल में साकची स्थित अस्पताल से दो कर्मचारी को नियुक्त किया गया है. जिसके कारण साकची स्थित अस्पताल के रजिस्ट्रेशन काउंटर नंबर तीन बंद था. वहीं इमरजेंसी के काउंटर पर एक ही कर्मचारी तैनात थे. जिसके कारण मरीजों की लंबी लाइन लग गयी. भीड़ ज्यादा होने के कारण मरीजों के द्वारा हंगामा किया गया. वहीं होमगार्ड के जवानों ने पहुंचकर मामले को शांत कराया. साकची स्थित एमजीएम के विभिन्न विभागों से करीब 20 कर्मियों को नये अस्पताल में भेज दिया गया है. इससे मरीजों की परेशानी लगातार बढ़ रही है. वहीं साकची एमजीएम में रोजाना 1200 से अधिक मरीज इलाज कराने पहुंचते हैं. ऐसे में उनके लिए चार रजिस्ट्रेशन काउंटर संचालित किया जाता है लेकिन इसमें अब एक को बंद कर दिया गया है. वहीं अस्पताल से 16 चिकित्सकों को भी नये अस्पताल में भेजा गया है. जिससे एमजीएम में चिकित्सकों की संख्या कम पड़ने लगी है. अगर, जल्द ही एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में कर्मचारी और डॉक्टरों की तैनाती नहीं हुई, तो साकची स्थित एमजीएम अस्पताल में मरीजों को परेशानी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version