Jamshedpur News : चाकूबाजी मामले का आरोपी गया जेल समेत अपराध की तीन खबरें
Jamshedpur News : मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड में कैफ मोबिन पर हुये चाकू से हमला मामले में पुलिस ने नामजद आरोपी मो. इमरान उर्फ टकला को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
Jamshedpur News :
मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड में कैफ मोबिन पर हुये चाकू से हमला मामले में पुलिस ने नामजद आरोपी मो. इमरान उर्फ टकला को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. बुधवार को आजादनगर थाना की पुलिस इस मामले में नामजद आरोपी कल्लू को जेल चुकी है. मालूम हो कि सोमवार की शाम युवकों ने रोड नंबर-4 निवासी कैफ मोबिन पर रोड नंबर-20 में चाकू से हमला कर दिया था. इस मामले में घायल कैफ मोबिन की दादी नजमा खातून ने आजादनगर थाना में मो. इमरान, कल्लू, टकला इमरान, यासीन समेत अन्य के खिलाफ केस किया था.टेल्को : आपसी विवाद में मारपीट, दोनों पक्षों ने किया केस
जमशेदपुर :
टेल्को थाना क्षेत्र के जेम्को मिश्रा बागान के रहने वाले दो पक्ष के लोगों ने आपसी विवाद को लेकर एक-दूसरे पर हमला कर दिया. हमला में दोनों पक्ष के लोग जख्मी हो गये. उसके बाद दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे के खिलाफ मारपीट कर जख्मी करने का केस किया है. घटना में पहले पक्ष के राम इकबाल सिंह ने सचिन, तन्नू, प्रियांश, बलराम, सीताराम पर मारपीट करने और पति-पत्नी को जख्मी करने का केस दर्ज कराया है. वहीं दूसरे पक्ष के बलराम साहू ने राम इकबाल सिंह और मीना देवी के खिलाफ मारपीट कर जख्मी करने, अभद्र व्यवहार करने और अपशब्द का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है. घटना एक जनवरी की है.कदमा : पिता ने दर्ज कराया यूडी केस, दोनों साथी को पुलिस ने छोड़ा
जमशेदपुर :
आदित्यपुर इच्छापुर बस्ती निवासी संभव ठाकुर की मौत के मामले में पिता संजय ठाकुर ने कदमा थाना में अस्वाभाविक मौत (यूडी) केस दर्ज कराया है. गुरुवार को पुलिस ने संभव ठाकुर के दोनों साथी रवि और सुमित मिश्रा को पूछताछ के बाद छोड़ दिया. मालूम हो कि गत मंगलवार की रात कदमा टोल ब्रिज पर रील बनाने के दौरान गिरने से संभव ठाकुर की मौत हो गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है