Jamshedpur News : नये भवन में अस्पताल शिफ्टिंग की तेज हुई प्रशासनिक पहल

Jamshedpur News : डिमना चौक स्थित महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज में 15 से 30 जनवरी 2025 के पहले नये भवन में शिफ्टिंग की तैयारी जोर पकड़ ली है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 12:53 AM

डीसी ने की एमजीएम, नगर निगम, पेयजल अधिकारियों के साथ की बैठक

Jamshedpur News

: डिमना चौक स्थित महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज में 15 से 30 जनवरी 2025 के पहले नये भवन में शिफ्टिंग की तैयारी जोर पकड़ ली है. शुक्रवार को डीसी अनन्य मित्तल ने एमजीएम, नगर निगम, पेयजल, सहित अन्य सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान शिफ्टिंग की प्रगति की जानकारी लेकर आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. नये परिसर में ऑक्सीजन प्लांट, ब्लड बैंक, पेयजल, फायर एनओसी आदि बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया. अस्पताल प्रबंधन का कहना था कि कुछ मरीजों को सिलेंडर के माध्यम से ऑक्सीजन दिये जा सकते हैं, लेकिन मरीजों की संख्या ज्यादा होने से परेशानी होगी. डिमना में ब्लड बैंक को शिफ्ट करने पर नये सिरे से लाइसेंस लेना होगा. जिसमें तीन से चार माह का समय लग सकता है. फायर सेफ्टी के लिए भी एनओसी लेनी होगी. इधर डिमना में हार्ट, न्यूरो व कैंसर रोग का ओपीडी भी शुरू होना है. ओपीडी के लिए निजी चिकित्सक बहाल किये जायेंगे. जिन्हें सरकार की तरफ से निर्धारित राशि दी जायेगी. हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. विमलेंदू कुमार, कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. एस कुंडू और न्यूरो सर्जन डॉ. एन परवेज के साथ एमजीएम प्रिंसिपल डॉ. दिवाकर हांसदा ने संपर्क किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version