Loading election data...

Jamshedpur News : मतगणना के बाद 1913 बूथों के इवीएम समेत अन्य चुनाव सामग्री वेयर हाउस में सील

Jamshedpur News : विधानसभा चुनाव का मतगणना समाप्त होने के बाद पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी छह विधानसभा (बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्वी और जमशेदपुर पश्चिमी) के कुल 1913 बूथों में लगे इवीएम समेत अन्य चुनाव सामग्री को वेयर हाउस में सील कर दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 8:41 PM

Jamshedpur News :

विधानसभा चुनाव का मतगणना समाप्त होने के बाद पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी छह विधानसभा (बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्वी और जमशेदपुर पश्चिमी) के कुल 1913 बूथों में लगे इवीएम समेत अन्य चुनाव सामग्री को वेयर हाउस में सील कर दिया गया. परसुडीह सदर अस्पताल के पीछे (उतरी कीताडीह पंचायत भवन के समीप) स्थित वेयर हाउस में एक-एक कर ट्रक से सभी इवीएम और चुनाव सामग्री को भेजा गया. फिर उन्हें व्यवस्थित ढंग से सुरक्षित रखकर सील कर दिया गया. जानकारी के अनुसार इसमें जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के इवीएम व अन्य चुनाव सामग्री को छोड़कर जिले के शेष पांच विधानसभा के इवीएम व अन्य चुनाव सामग्री को शनिवार देर शाम से लेकर रविवार तड़के तीन बजे तक रखने का काम निर्वाची पदाधिकारी व अन्य प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस बल की मौजूदगी में की गयी. जबकि रविवार की सुबह से लेकर दोपहर एक बजे तक जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के इवीएम व अन्य चुनाव सामग्री भी उक्त वेयर हाउस में सील कर दिया गया. निर्वाची पदाधिकारी सह धालभूम एसडीओ शताब्दी मजूमदार की निगरानी में वेयर हाउस को सील करने की कार्यवाही पूरी की गयी. सभी छह विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारियों ने इवीएम व अन्य चुनाव सामग्री को वेयर हाउस में सुरक्षित रखने की जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के अलावा भारत सरकार निर्चावन आयोग व झारखंड राज्य निर्वाचन आयोग को भी दे दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version