Loading election data...

Jamshedpur News : पूर्णिमा की जीत के बाद एग्रिको में पांच साल बाद फिर दिखा राजनीतिक माहौल

Jamshedpur News : एग्रिको स्थित आवास पर रविवार को पूरे दिन गहमागहमी का माहौल रहा. काफी संख्या में क्षेत्र व शहर के लोग आकर पूर्णिमा साहू का स्वागत कर रहे थे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 9:23 PM

दिन भर लगा रहा लोगों का आना-जाना, होता रहा स्वागत

पूर्वी विधानसभा में पूर्णिमा की जीत पर भाजपा की 26-27 को आभार यात्रा

Jamshedpur News :

एग्रिको स्थित आवास पर रविवार को पूरे दिन गहमागहमी का माहौल रहा. काफी संख्या में क्षेत्र व शहर के लोग आकर पूर्णिमा साहू का स्वागत कर रहे थे. पांच साल बाद फिर एग्रिको स्थित रघुवर दास का आवास राजनीति का प्रमुख केंद्र बन गया. सुबह से लेकर देर रात तक लोगों का लगातार आना वहां जारी रहा. सिख समाज ने भी एग्रिको पहुंच कर पूर्णिमा का स्वागत किया. समाज के प्रधान भगवान सिंह, चेयरमैन शैलेंद्र सिंह, रंगरेटा महासभा के प्रधान मंजीत सिंह गिल, कुलवंत सिंह बंटी ने नवनिर्वाचित विधायक पूर्णिमा को कृपाण, शॉल और फूलों का गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया. पूर्णिमा ने भी तलवार मयान से बाहर निकाल कर जो बोले सो निहाल का उद्घोष किया. इस अवसर पर चंचल सिंह, गुरनाम सिंह बेदी, सुरजीत सिंह खुशीपुर, जगजीत सिंह जग्गा, अवतार सिंह सोखी, सुखविंदर सिंह राजू, सुरेंद्र सिंह शिंदे, सुखदेव सिंह बिट्टू, दर्शन सिंह, कमलजीत कौर, सतनाम कोर, गीता कौर, कुलवंत सिंह बंटी, सुखदेव सिंह समेत काफी संख्या में समाज के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

26-27 को मतदाताओं का आभार जतायेंगी पूर्णिमाजमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा साहू की शानदार जीत के बाद भाजपा पूरे क्षेत्र में 26-27 को आभार यात्रा निकालेगी. इस यात्रा के माध्यम से भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा साहू को अपार जनसमर्थन और विश्वास व्यक्त करने के लिए क्षेत्र के सभी मतदाताओं और समर्थकों को धन्यवाद देगी. आभार यात्रा में नवनिर्वाचित विधायक पूर्णिमा साहू शामिल होकर लोगों का आशीर्वाद प्राप्त करते हुए उनका धन्यवाद भी करेंगी. भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि आभार यात्रा मंडलों के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरेगी वहां भव्यता और समन्वय के लिए मंडल स्तर पर प्रभारी नियुक्त किये गये हैं. आभार यात्रा के निमित्त मंडलों की बैठक और रूपरेखा बनाने के लिए सीतारामडेरा में गुंजन यादव, बिरसानगर भूपेंद्र सिंह, बर्मामाइंस में मिथिलेश सिंह यादव, गोलमुरी में दिनेश कुमार, साकची पूर्वी में संजीव सिंह, टेल्को में राकेश सिंह, बारीडीह में खेमलाल चौधरी को प्रभारी बनाया गाय है. आगामी दिनों में बूथ स्तरीय विधानसभा सम्मेलन आयोजित कर बूथ अध्यक्षों को सम्मानित करने की योजना बनायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version