Jamshedpur News : बागबेड़ा में असामाजिक तत्वों ने ग्राम प्रधान के घर और भाजपा नेता की कार व टेंपो में लगायी आग
Jamshedpur News : बागबेड़ा थाना अंतर्गत सोमाय झोपड़ी में सोमवार की देर रात असामाजिक तत्वों ने घर, बोलेरो और टेंपो में आग लगा दी.
अगलगी की घटना से लोगों में आक्रोश, कार्रवाई की मांग
Jamshedpur News :
बागबेड़ा थाना अंतर्गत सोमाय झोपड़ी में सोमवर की देर रात असामाजिक तत्वों ने ग्राम प्रधान रतिलाल हेंब्रम के घर और भाजपा एसटी मोर्चा घाघीडीह मंडल के अध्यक्ष छोटराय मुर्मू की बोलेरो कार और उनके छोटे भाई सिमल मुर्मू की टेंपो में आग लगा दी. घटना रात करीब दो बजे की है. देर रात शादी की बारात से लाइट ढोकर लौट रही बस्ती की महिलाओं की नजर आग पर पड़ी. जिसके बाद घरवाले जागे. आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. गांव के लगभग सभी लोग जुट गये. लोगों ने बाल्टी और पाइप से पानी डालकर करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया. इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है.शादी से लौट रही महिलाओं ने आग देखकर लोगों को जगाया
ग्रामीणों के अनुसार बस्ती में नशेड़ी अड्डेबाजी करते हैं. असामाजिक तत्वों ने ही घर और वाहनों में आग लगायी है. पुलिस जल्द से जल्द आग लगाने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई करे. ग्राम प्रधान रतिलाल हेम्ब्रम ने बताया कि सोमवार की रात करीब एक बजे तक हमलोग जगे हुये थे. जिसके बाद सो गये. रात करीब दो बजे बस्ती की कुछ महिलाओं ने चिल्लाया, वे लोग शादी के बारात से लाइट ढोकर लौट रहीं थी. असामाजिक तत्वों ने ही आग लगायी है. घर के बाहर बरामदे के शेड में बदमाशों ने आग लगायी है. वह त्रिपाल से बना हुआ था. अमूमन हमलोग उसी स्थल पर खाना और सोना करते हैं. अगर रात में महिलाएं नहीं जगाती तो शायद पूरा घर जल जाता और बड़ा हादसा भी हो सकता था.
देर रात तक नशेड़ियों का लगा रहता है जमावड़ा
इधर, भाजपा एसटी मोर्चा के घाघीडीह मंडल अध्यक्ष छोटराय मुर्मू ने बताया कि रात में हमलोग भी सोये हुये थे. महिलाओं ने ही जगाया, तो देखा कि मेरी बोलेरो कार और टेंपो में आग लगी है. संभवत: नशेड़ियों ने ही आग लगायी है. पुलिस जल्द से जल्द बदमाशों का पता लगाये. क्षेत्र में नशेड़ियों का देर रात तक जमावड़ा लगा रहता है. ब्राउन शुगर के अलावा कई तरह के नशा युवक करते हैं. पुलिस वैसे युवकों को चिन्हित कर कार्रवाई करे. घटना की जानकारी मिलने पर बागबेड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल की जांच की. इस संबंध में पीड़ितों ने बागबेड़ा थाना में लिखित शिकायत की है. पुलिस के अनुसार बदमाशों को चिन्हित किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है