Jamshedpur News : छोटे मामले को थाना की बजाय ग्रामसभा में निपटाने की अपील
Jamshedpur News : पश्चिम बागबेड़ा पंचायत भवन में सोमवार को पेसा दिवस के अवसर पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया था.
बागबेड़ा में पेसा दिवस पर कार्यशाला का आयोजन
Jamshedpur News :
पश्चिम बागबेड़ा पंचायत भवन में सोमवार को पेसा दिवस के अवसर पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया था. इस कार्यशाला की अध्यक्षता सह संचालन ग्राम प्रधान चुनका मार्डी ने किया. उन्होंने कार्यशाला में उपस्थित लोगों को पेसा कानून के बारे में विस्तार से जानकारी दी. वहीं स्थानीय मुखिया धनमुनी मार्डी ने स्थानीय लोगों को जागरूक होकर पेसा कानून के तहत अपना अधिकार लेने की बात कही. मुखिया मायावती टुडू एवं जमुना हांसदा ने संयुक्त रूप से पेसा कानून के तहत छोटे स्तर के मामले को थाना में नहीं ले जाकर ग्रामसभा के तहत निपटाने की बात कही. पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने हर पंचायत में कार्यशाला, बैठक, नुक्कड़ सभा आयोजित कर पेसा कानून के तहत लोगों को जागरूक करने की बात कही.इस दौरान माझी बाबा ने भी अपनी बातों को प्राथमिकता से रखी. इस दौरान पूर्व उपमुखिया कुमोद यादव, सुशील कुमार, जमुना हांसदा, मायावती टुडू, गौरी टोप्पो, राजकुमार गौड, पंसस सुनीता देवी, मनीषा हाइबुरू, गीतिका प्रसाद, झरना मिश्रा, वार्ड सदस्य बुधराम टोप्पो, रूपा देवी, मुकेश शर्मा, नीतीश सिंह, एएनएम, जलसहिया, महिला समूह के पदाधिकारी सहित सैकड़ों स्थानीय लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है