12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News: अब बच्चों को उच्च शिक्षा करने में मिलेगी मदद, योजना के लिए 12 से मिलेगा आवेदन फॉर्म

Jamshedpur News: टाटा मोटर्स ने तकनीशियनों के बच्चों के लिए दो विशेष फंडिंग प्रोग्राम ‘विद्याधन’ और ‘उत्कर्ष’ लॉन्च किया है. जमशेदपुर प्लांट के कर्मचारी दोनों योजना के लिए सोमवार से आवेदन कर सकते हैं.

Jamshedpur News: टाटा मोटर्स ने तकनीशियनों के बच्चों के लिए दो विशेष फंडिंग प्रोग्राम ‘विद्याधन’ और ‘उत्कर्ष’ लॉन्च किया है. जमशेदपुर प्लांट के कर्मचारी दोनों योजना के लिए सोमवार से आवेदन कर सकते हैं. ‘विद्याधन’ के तहत, 10वीं और 12वीं उत्तीर्ण बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए रियायती दर पर ऋण उपलब्ध कराया जायेगा. ‘उत्कर्ष’ के साथ लड़कियों, ट्रांसजेंडरों और विशेष रूप से सक्षम बच्चों को दी जाने वाली वार्षिक छात्रवृत्तियों का अतिरिक्त लाभ मिलेगा.

शुक्रवार को प्रबंधन और यूनियन की एक बैठक जनरल ऑफिस में हुई. प्रबंधन की ओर से बताया गया कि कंपनी के सभी ईआर अधिकारियों के पास योजना का फॉर्म मिलेगा. कर्मचारी उनसे फॉर्म लेकर भर सकते हैं. इसके बाद एस्टेब्लिशमेंट में हर दिन एक बैंक के अधिकारी दो घंटे बैठेंगे. जरूरतमंद कर्मचारियों को वहां जाकर फॉर्म लेना होगा. समस्या होने पर ईआर अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं. बैठक में प्रबंधन से ईआर सौमिक राय सहित ईआर के सभी अधिकारी, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह, महामंत्री आरके सिंह सहित अन्य मेंबर मौजूद थे.

क्या है विद्याधन योजना

इस योजना के तहत 7.5 लाख तक का ऋण दिया जायेगा. जो घरेलू शिक्षा के लिए 95% तक की फीस या अंतरराष्ट्रीय शिक्षा के लिए 85% तक की फीस को कवर करता है. ये ऋण भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के सहयोग से दिये जायेंगे. टाटा मोटर्स एसबीआई द्वारा ली जा रही ब्याज दर पर रियायतें देगा.

लड़कों के लिए 50 % कम ब्याज दर और लड़कियों, ट्रांसजेंडर और विशेष रूप से सक्षम बच्चों के लिए 70% कम ब्याज दर है. छात्र को कम से कम 2 साल की अवधि के पूर्णकालिक स्नातक या स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में नामांकित होना चाहिए और भारत या विदेश में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों या एआईसीटीई-समतुल्य संस्थानों से संबद्ध होना चाहिए.

क्या है उत्कर्ष योजना

इसके तहत लड़कियों, ट्रांसजेंडर और विशेष रूप से सक्षम बच्चों को 10 वीं या 12 वीं कक्षा पास करने के बाद उच्च शिक्षा के लिए हर साल 25,000 रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी. आवेदकों को कम से कम 60% अंक से उत्तीर्ण होना चाहिए और भारत या विदेश में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या एआईसीटीई-समतुल्य संस्थान में प्रवेश प्राप्त करना होगा.

बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद मिलेगी : अध्यक्ष-महामंत्री

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह व महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि दोनों योजना से कर्मचारी के बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें