Jamshedpur News : हड़ताल पर रहे एआरसी मजदूर, दूसरे दिन भी कामकाज ठप
Jamshedpur News : जुस्को द्वारा संचालित टाटा मोटर्स टाउन के एआरसी मजदूर हड़ताल पर चले गये हैं. शुक्रवार को दूसरे दिन भी कर्मचारियों ने कामकाज नहीं किया.
Jamshedpur News :
जुस्को द्वारा संचालित टाटा मोटर्स टाउन के एआरसी मजदूर हड़ताल पर चले गये हैं. शुक्रवार को दूसरे दिन भी कर्मचारियों ने कामकाज नहीं किया. कर्मचारियों का कहना है कि लकड़ी और पेंटिंग का काम नहीं मिलने के चलते महीने में मात्र 8 से 10 दिन का काम मिल रहा है. एआरसी का काम को काटकर टाटा मोटर्स द्वारा दूसरे ठेकेदार को काम देने से उनका काम नहीं हो पा रहा है. जिसके चलते उन्हें काम से बैठा दिया जाता है. जिससे परिवार का पालन-पोषण करना मुश्किल हो गया है. विरोध में सभी मजदूरों ने कामकाज ठप कर दिया. टाटा मोटर्स टाउन के सभी 8 सेक्टर में काम बंद है. कर्मचारी काम स्थगित करके जुस्को ऑफिस के सामने धरना पर बैठ गये हैं. इस मौके पर सागर महतो, करण हेंब्रम, कार्तिक सिंह, अनिल महतो, सोनू दास, राजेंद्र शर्मा, अनूप, सुशांत साहू आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है