Jamshedpur News : झामुमो से निष्कासित अरविंद कुमार ने केंद्रीय कमेटी को पत्र लिखा, की ये मांग
Jamshedpur News : झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय समिति द्वारा हाल ही में पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में 8 सदस्यों को 6 वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है.
पार्टी विरोधी गतिविधियों से उनका दूर-दूर तक कोई नाता नहीं
Jamshedpur News :
झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय समिति द्वारा हाल ही में पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में 8 सदस्यों को 6 वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. इसके साथ ही पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी ने निष्कासित सदस्यों को झामुमो के प्रतीक चिन्ह और झंडे के उपयोग पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. पार्टी के पूर्व केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य अरविंद कुमार ने बिना पूर्व सूचना के निष्कासन पर कड़ी आपत्ति जतायी है. इस विषय में उन्होंने केंद्रीय समिति और जिला समिति को एक पत्र सौंपते हुए अपना पक्ष स्पष्ट किया.40 वर्षों से पार्टी का निष्ठावान कार्यकर्ता हूं : अरविंद
पत्र में उन्होंने लिखा कि वे पिछले 40 वर्षों से पार्टी के प्रति निष्ठावान और सक्रिय रूप से कार्यरत रहे हैं. उन्होंने हमेशा पार्टी के हितों को प्राथमिकता दी है और कभी भी पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल नहीं हुए. अरविंद कुमार ने अपने पत्र में कहा कि बिना पूर्व सूचना और स्पष्टीकरण का अवसर दिए उन्हें पार्टी से निष्कासित करना अनुचित है. उन्होंने मांग की है कि यदि पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी के पास उनके खिलाफ किसी भी प्रकार की पार्टी विरोधी कार्य का साक्ष्य है, तो उसे सार्वजनिक किया जाए, ताकि सच्चाई सभी के सामने आ सके. उन्होंने कहा कि वे झामुमो के कर्मठ और समर्पित सदस्य रहे हैं और आज भी खुद को पार्टी का हिस्सा मानते हैं. उन्होंने पार्टी से निष्पक्ष रूप से इस मामले की समीक्षा करने और उन्हें न्याय देने की अपील की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है