14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : टाटा-पटना वंदेभारत के खुलते ही भारत माता की जय से गूंजा टाटानगर स्टेशन

Jamshedpur News : टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर खड़ी टाटा-पटना समेत छह वंदेभारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रांची से ऑन लाइन हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

Jamshedpur News :

टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर खड़ी टाटा-पटना समेत छह वंदेभारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रांची से ऑन लाइन हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. टाटा-पटना वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन के टाटानगर से खुलने के साथ ही भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारा से पूरा स्टेशन गूंज उठा. स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक और दो पर मौजूद लोगों ने जोर-जोर से नारा लगाना शुरू किया. जब तक ट्रेन के सभी कोच स्टेशन से पार नहीं हुए, लोगों का नारा जारी रहा.

रविवार को रवाना होने वाले छह ट्रेनों में टाटा-पटना के अलावे भागलपुर-दुमका-हावड़ा, ब्रह्मपुर-टाटानगर, गया-हावड़ा, देवघर-वाराणसी और राउरकेला-हावड़ा वंदेभारत शामिल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टाटानगर रेलवे स्टेशन से टाटा-पटना वंदेभारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा कर रवाना करना था. अन्य ट्रेनों को भी टाटानगर स्टेशन से ही ऑन लाइन हरी झंडी दिखाना था. लेकिन तेज बारिश के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टाटानगर स्टेशन नहीं आ सके. उन्होंने रांची से ही ऑनलाइन वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. मौके पर टाटानगर स्टेशन पर झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, रांची के सांसद संजय सेठ, जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, झारखंड के मंत्री रामदास सोरेन समेत कई आला अधिकारी मौजूद थे. ट्रेन के रवाना होने से पहले केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो टाटा-पटना वंदेभारत ट्रेन में चढ़े और दो कोच का भ्रमण किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ट्रेन के लोको पायलट एसएस मुंडा और रितिका हेंब्रम से मिले और उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी. इस दौरान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान कुछ रेल यात्री से भी मिले.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टाटानगर स्टेशन आने की खुशी वहां पर मौजूद लोगों के चेहरे पर देखने को मिली. इस दौरान लोग प्लेटफॉर्म पर लगी कुर्सियों पर आगे बैठना चाहे. लेकिन आने वाले सभी लोगों को नियम के अनुसार ही बैठाया गया. स्टेशन पर आने के बाद लोग मोबाइल फोन से सेल्फी लेने को लेकर उत्साहित दिखे. लेकिन जब लोगों को इस बात की जानकारी हुई कि प्रधानमंत्री टाटानगर नहीं आ रहे हैं तो लोग मायूष हो गये.

शिवराज सिंह चौहान को बच्चों ने सुनायी कविता

टाटा-पटना वंदेभारत एक्सप्रेस को विदा करने के लिए स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों को प्लेटफॉर्म नंबर एक पर बुलाया गया था. इस मौके पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाने से पहले केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कतार में खड़े सभी छोटे-छोटे बच्चों से मुलाकात की. बच्चों से उनका नाम, कक्षा और वंदेभारत ट्रेन के बारे में वे क्या-क्या जानते हैं, इस बारे में पूछा. जिसका जवाब बच्चों ने काफी अच्छे से दिया. जवाब के साथ बच्चों ने शिवराज को देश भक्ति पर आधारित अलग-अलग कविताएं सुनायी. इस मौके पर उन्होंने सभी बच्चों को उनके बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.सुरक्षा के थे व्यापक इंतजामप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टाटानगर स्टेशन आने को लेकर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किये गये थे. टाटानगर स्टेशन के मेन गेट पर सबसे ज्यादा सुरक्षा व्यवस्था थी. इस दौरान मेन गेट से किसी भी आम व्यक्ति को प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा था. वीआइपी और मीडिया पास के साथ आने वाले लोगों को रेल थाना के बगल से आरएमएस से होते हुए स्टेशन नंबर एक पर प्रवेश कराया गया. इस दौरान सभी की काफी गहनता से जांच की गयी. वहीं जिन लोगों के पास प्लेटफॉर्म नंबर दो का पास था. उन्हें रेल थाना के बगल एफओबी से होते हुए प्लेटफॉर्म नंबर दो पर भेजा जा रहा था. दोनों प्लेटफॉर्म को पूरी तरह से सजाया गया था. साथ ही पटरी की ओर बैरिकेडिंग की गयी थी. उस भाग में किसी भी आम व्यक्ति का प्रवेश वर्जित था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें