Jamshedpur News : करात प्रतियोगिता में आसिफ प्रथम, नूमान व हिदायत रहे दूसरेव तीसरे स्थान पर
Jamshedpur News : आजादनगर के धार्मिक शिक्षा संस्थान मदरसा दारूस सलाम में संस्थान के छात्रों के बीच करात प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें मो साहिल रजा, शरफुद्दीन, मो अलीमुद्दीन, मो जिया, मो अबरार, मो हिदायत अली, मो अहमद अली, मो कुर्बान, मो आसिफ रजा, मो नुमान अख्तर आदि छात्रों ने हिस्सा लिया.
आजादनगर के मदरसा दारुस सलाम में करात प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत
Jamshedpur News :
आजादनगर के धार्मिक शिक्षा संस्थान मदरसा दारूस सलाम में संस्थान के छात्रों के बीच करात प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें मो साहिल रजा, शरफुद्दीन, मो अलीमुद्दीन, मो जिया, मो अबरार, मो हिदायत अली, मो अहमद अली, मो कुर्बान, मो आसिफ रजा, मो नुमान अख्तर आदि छात्रों ने हिस्सा लिया. इसमें मो आसिफ रजा ने प्रथम, जबकि नूमान अख्तर व हिदायत अली ने क्रमश: द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. सफल प्रतिभागियों को डॉ नूरजमां खान, हाजी अबुल कलाम आजाद, कारी नूरूल होदा, कारी सिद्दीक आलम द्वारा पुरस्कृत किया गया. वहीं छात्र मो. मोइन को कंठस्थ कुरान के लिए फूलों का गुलदस्ता दिया गया. प्रतियोगिता आयोजन में डॉ नूरजमां खान, सचिव मतलूव अनवर खान, मदरसा के व्यवस्थापक मौलाना सगीर आलम फैजी, मो शहादत, मौलाना बशीर आलम फैजी, मौलाना हामिद रजा, हाफिज मेराज नुमानी, मौलाना आसिफ रजा फैजी ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है