एलबीएसएम कॉलेज में मानवाधिकार दिवस पर सेमिनार का आयोजन
Jamshedpur News :
मंगलवार को एलबीएसएम कॉलेज जमशेदपुर के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा मानवाधिकार दिवस पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य वक्ता डॉ विनय कुमार सिंह ने कहा कि मानवाधिकार कोई नई चीज नहीं है. प्राकृतिक अधिकार के साथ फ्रांसीसी क्रांति और अमेरिका क्रांति ने मानवाधिकार की नींव रखी. संयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा चार्टर में मानव अधिकार का वृहत विश्लेषण है. विश्व के लगभग संविधान में मानवाधिकार को स्थान दिया गया है. लेकिन विश्व में आज भी मानवाधिकार का हनन किया जा रहा है. अपने देश को विकसित मानने वाले अमेरिका में रंगभेद को लेकर मानवाधिकार का हनन हो रहा है. बंग्लादेश में हिंदुओं के साथ जो अत्याचार किया जा रहा है, वह भी मानवाधिकार हनन का ताजा उदाहरण है. सेमिनार में विषय प्रवेश करते हुए डॉ विनय कुमार गुप्ता ने अपनी बातें रखी. कार्यक्रम में वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विजय प्रकाश ने कहा कि वर्षों से शिक्षकों की पदोन्नति नहीं होना कोल्हान विश्वविद्यालय के शिक्षकों के मानवाधिकार का हनन है.इस अवसर पर प्रिंसिपल डॉ अशोक कुमार झा, डॉ दीपंजय श्रीवास्तव, डॉ विजय प्रकाश, प्रो बिनोद कुमार, प्रो अरविंद प्रसाद पंडित, डॉ संचिता भुई सेन सहित काफी संख्या में शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है