Jamshedpur News :
परसुडीह के तिरिलटोला के रहने वाले गोमो लोहार (32) की रविवार को बिरसानगर के पीएम आवास के पास लाश मिली थी. गोमो की मौत को उसकी चाची मीना लोहार ने हत्या बतायी है. हत्या का आरोप ससुराल पक्ष के लोगों पर लगाया है. घटना के संबंध में मीना लोहार ने बताया कि गोमो पिछले दो साल से परसुडीह छोड़ कर हुरलुंग स्थित अपने ससुराल में रहने लगा था. कुछ दिन पूर्व उसकी पत्नी ने दूसरी शादी कर ली थी. इसके बाद वह अकेला रहने लगा. रविवार को उन लोगों को सूचना मिली कि आग तापने के दौरान तबीयत खराब होने के कारण उसकी मौत हो गयी. लेकिन जब वे लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि जिस जगह पर गोमो की मौत हुई है, वहां आग का कोई राख नहीं है. उन लोगों को शक है कि ससुरालवालों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी है.वहीं बिरसानगर पुलिस ने बताया कि गोमो की मौत पीएम आवास के पास हुई है. वह नशे का काफी आदि था. वह इधर-उधर रहकर जीवन गुजार रहा था. मौत संभवत ज्यादा शराब पीने या ठंड से हुई होगी. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण की सही जानकारी मिल पायेगी. इस संबंध में अब तक कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है