सुपाड़ी देने वाला बबलू, शूटर व एक अन्य गिरफ्तार
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
परसुडीह थाना क्षेत्र के नामोटोला निवासी शराब कारोबारी विजय साव की हत्या एक लाख रुपये की सुपाड़ी देकर शराब कारोबारी बबलू सिंह ने कराई थी. बबलू ने हत्या करने के लिए एडवांस के तौर पर 50 हजार रुपये व हथियार दोनों शूटर को दिया था. हत्या के बाद बबलू ने 50 हजार रुपये देने की बात कही थी. पुलिस ने पटेल बागान सुंदरनगर निवासी संतोष कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह, बागबेड़ा निवासी आकाश कुमार प्रसाद और विपिन कुमार साव उर्फ बोदरा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से देशी कट्टा, काले रंग की स्कूटी, एक कार बरामद की है. उक्त जानकारी एसएसपी किशोर कौशल ने मंगलवार को अपने कार्याल में संवाददाता सम्मेलन कर दी. विजय साव ने दो बार बबलू की हत्या के लिए दी थी दो लाख की सुपाड़ीएसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि बबलू और आकाश से विजय साव की पुरानी रंजिश थी. बबलू की हत्या के लिए विजय साव ने दो बार दो लाख रुपये की सुपाड़ी दी थी. लेकिन सुपाड़ी लेने वाला बबलू का परिचित निकला था. उसके बाद बबलू को लगा कि अगर विजय साव जिंदा रहेगा तो उसकी हत्या कर देगा. इसलिए बबलू ने आकाश और विपिन के साथ मिलकर विजय साव की हत्या की योजना बनायी. आकाश ने विजय काे बबलू के घर के पास ही गोली मारी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आकाश भी शराब कारोबारी है. विजय साव का आकाश के साथ भी झगड़ा हुआ था. इस दौरान विजय ने आकाश की पिटाई कर थूक भी चटवाया था. जिसके बाद से आकाश भी विजय साव से बदला लेना चाह रहा था. मौका मिलते ही उसने गोली मारकर विजय को मौत के घाट उतार दिया.
गौरतलब है कि बीते शुक्रवार की शाम घर के पास ही विजय साव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये थे. इस मामले में विजय की पत्नी सुनीता देवी के बयान पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया था.विजय की दोस्त की प्रेमिका से बबलू ने की थी शादी
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बबलू सिंह ने विजय साहू के एक दोस्त की प्रेमिका को बहला-फुसला कर उससे शादी कर ली थी. इसके बाद बबलू से विजय और उसके दोस्त दोनों की दुश्मनी काफी बढ़ गयी थी. शराब को लेकर दोनों के बीच पूर्व से विवाद चल रहा था. प्रेमिका की शादी होने के बाद विजय और उसके दाेस्त दोनों ने मिलकर दो बार बबलू सिंह की हत्या की सुपारी दी.
बबलू ने पत्नी की स्कूटी आकाश को दी थीपुलिस ने बताया कि बबलू ने अपनी पत्नी की स्कूटी विजय साव की हत्या करने के लिए आकाश को दी थी. बबलू ने स्कूटी का नंबर प्लेट निकाल दिया था. उसके बाद स्कूटी की डिक्की में ही हथियार रख कर आकाश को दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है