Jamshedpur News : शंभू चौधरी के कार्यक्रम में बन्ना समर्थकों ने किया हंगामा, हाथापाई

Jamshedpur News : रविवार को सोनारी गुजरात संघ में जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी शंभू चौधरी के चल रहे बूथ सम्मेलन के दौरान बन्ना समर्थकों ने धावा बोल दिया. वे नारेबाजी करने लगे.

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 12:19 AM

Jamshedpur News :

रविवार को सोनारी गुजरात संघ में जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी शंभू चौधरी के चल रहे बूथ सम्मेलन के दौरान बन्ना समर्थकों ने धावा बोल दिया. वे नारेबाजी करने लगे. इस दौरान हंगामा होने लगा. शंभू चौधरी के समर्थक भी बन्ना समर्थकों के खिलाफ उतर आये. दोनों के समर्थकों के बीच हाथापाई भी हुई. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया. जानकारी के अनुसार सोनारी गुजरात संघ में ‘मिशन 2024’ नामक कार्यक्रम के तहत जमशेदपुर जन कल्याण समिति की ओर से बूथ सम्मेलन पूर्व घोषित था. शाम छह बजे कार्यक्रम शुरू हो गया. मौके पर शंभू चौधरी व अन्य वक्ता अपनी बातें रख रहे थे. इसी क्रम में रात आठ बजे मंत्री बन्ना गुप्ता के समर्थक पहुंचे और बन्ना गुप्ता जिंदाबाद, शंभू चौधरी मुर्दाबाद के नारा लगाने लगे. इससे माहौल अचानक गर्म हो गया. शंभू चौधरी के समर्थकों ने भी नारेबाजी शुरू कर दी. दोनों पक्षों के लोग एक- दूसरे से भिड़ गये. इधर हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया. इसके बाद बन्ना समर्थक वहां से चले गये. सोनारी पुलिस ने बताया कि इस मामले में अभी तक लिखित शिकायत नहीं मिली है.

इधर शंभू चौधरी ने आरोप लगाया कि वे जनता को संबोधित कर रहे थे, उसी दौरान बन्ना गुप्ता के समर्थक पहुंचे और विरोध में नारेबाजी करने लगे. जिससे माहौल खराब हुआ. जमशेदपुर जन कल्याण समिति को मिल रहे समर्थन को कांग्रेसी नेता पचा नहीं पा रहे हैं. अशांति फैलाने के लिए इस तरह का कार्य किया गया. इधर सोनारी-कदमा प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष सुनील झा से इस घटना के बारे में पूछे जाने पर कहा कि वे अभी बाहर हैं. उन्हें सोनारी में हुई घटना की कोई जानकारी नहीं है. हालांकि बाद में पता चला कि सोनारी में हुए कार्यक्रम में नारेबाजी हुई थी. नारेबारी करने वाला कोई समर्थक हो सकता हैं, लेकिन वहां कांग्रेस पार्टी का कोई पदाधिकारी नहीं था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version