Jamshedpur News : सीएटीसी – 26 कैंप एक्टिविटी में एलबीएसएम कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स का बेहतर प्रदर्शन

Jamshedpur News : केपीएस स्कूल कदमा में 37 झारखंड बटालियन एनसीसी द्वारा आयोजित दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में एलबीएसएम कॉलेज के एनसीसी ऑफिसर प्रो. रितु को बेस्ट सीटूओ ( केयर टेकिंग ऑफिसर) का खिताब दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 1:15 AM
an image

Jamshedpur News :

केपीएस स्कूल कदमा में 37 झारखंड बटालियन एनसीसी द्वारा आयोजित दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में एलबीएसएम कॉलेज के एनसीसी ऑफिसर प्रो. रितु को बेस्ट सीटूओ ( केयर टेकिंग ऑफिसर) का खिताब दिया गया. ड्रिल (गर्ल्स) में पल्लवी बाला को द्वितीय स्थान, जबकि रिया कुमारी को तृतीय स्थान के साथ ही उसे सर्वश्रेष्ठ कैडेट का भी खिताब दिया गया. वहीं ड्रिल (ब्वॉयज) में हरे कृष्णा भकत को तृतीय स्थान मिला व ड्रिल में बेहतर प्रदर्शन के चलते हरे कृष्णा भकत और रघुनाथ मंडी को गार्ड ऑफ ऑनर करने का मौका मिला. रनिंग में देवी चरण टुडू को प्रथम स्थान और लाडूरा कोडांगकेल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. मंगलवार को प्रभारी प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार झा ने एनसीसी ऑफिसर प्रो . रितु और कैडेट्स को कॉलेज में सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version