Jamshedpur News :टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट का प्रदर्शन बेहतर, क्वालिटी प्रोडक्शन करेगी कंपनी
Jamshedpur News : टाटा स्टील के लांग प्रोडक्ट का प्रदर्शन बेहतर है. इसका चीन वाले संकट का ज्यादा असर नहीं देखने को मिल रहा है. लेकिन इसको लेकर सचेत रहना होगा.
Jamshedpur News :
टाटा स्टील के लांग प्रोडक्ट का प्रदर्शन बेहतर है. इसका चीन वाले संकट का ज्यादा असर नहीं देखने को मिल रहा है. लेकिन इसको लेकर सचेत रहना होगा. खर्च को घटाना होगा और नये प्रोडक्ट को बाजार में उपलब्ध कराना होगा, ताकि मुनाफा बेहतर हो सके. उक्त बातें टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट लांग प्रोडक्ट आशीष अनुपम ने कही. श्री अनुपम शुक्रवार को लांग प्रोडक्ट के नये साल के केक कटिंग समारोह को संबोधित कर रहे थे. न्यू बार मिल में आयोजित इस कार्यक्रम में एलडी वन, मर्चेंट मिल, डब्ल्यूआरएम, न्यू बार मिल के वरीय अधिकारी और यूनियन के कमेटी मेंबरों के अलावा पदाधिकारी मौजूद थे. कार्यक्रम में केक काटकर नये साल का स्वागत किया गया. वीपी आशीष अनुपम के अलावा टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु, महामंत्री सतीश सिंह, डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश सिंह समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. सीओएमएम विनित शाह ने भी यहां कर्मचारियों का हौसला बढ़ाया. यह बताया कि टिस्कॉन का बेस्ट क्वालिटी है, जिसकी धमक बाजार में है. इसको और बेहतर किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है