Jamshedpur News : पूर्वी सिंहभूम में सब्जियों की हुई बेहतर पैदावार, घटेगी कीमत

Jamshedpur News : सब्जियों की कीमत अभी आसमान छू रही है. लेकिन लोगों के लिए राहत की खबर यह है कि अगले 10 दिनों में बाजार में लोकल सब्जियां आने लगेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 6:50 PM

मिर्च और टमाटर का हुआ रिकॉर्ड उत्पादन

पपीता की खेती को बढ़ावा देगी सरकार

Jamshedpur News :

सब्जियों की कीमत अभी आसमान छू रही है. लेकिन लोगों के लिए राहत की खबर यह है कि अगले 10 दिनों में बाजार में लोकल सब्जियां आने लगेगी. इससे कीमत में कमी आने के आसार हैं. जानकारी के अनुसार जिले में सब्जियों की खेती काफी बेहतर हुई है. अभी अधिकांश सब्जियां बंगाल समेत अन्य प्रदेशों से आ रही है, जिस कारण यहां डिमांड अधिक और सप्लाइ कम है. इस वजह से कीमत बढ़ी हुई है.हॉर्टिकल्चर विभाग और एफपीओ की ओर से मिली जानकारी के अनुसार जिले में टमाटर की बेहतर पैदावार हुई है. करीब 5 हजार टन का न्यूनतम प्रोडक्शन हो चुका है. जिले में पिछली बार टमाटर का करीब 4500 टन का प्रोडक्शन हुआ था. इस बार करीब 500 टन का प्रोडक्शन अधिक हुआ है. फूलगोभी का उत्पादन पटमदा और बोड़ाम में काफी अच्छा हुआ है. फूलगोभी की नयी फसल तैयार है. करीब 60 टन फूलगोभी की पैदावार हो चुकी है. पत्ता गोभी और बिम्स का भी उत्पादन आसपास के इलाके में हुआ है. अब लोकल सब्जियां आने के बाद जिले में सिर्फ झिंगा और पटल ही बाहर से आयेगी.

लौकी की पैदावार भी बेहतर

लौकी की भी पैदावार भी इस बार काफी बेहतर हुई है. गोल और लंबा दोनों तरह की लोकल लौकी बाजार में नजर आयेगी. इस बार बोड़ाम में किसानों ने मिर्चा की भी अच्छी खासी खेती की है. यहां 200 से 300 टन मिर्चा की पैदावार हुई है. हालांकि, जिले में डिमांड काफी ज्यादा है. यहां करीब एक हजार टन मिर्चा की डिमांड है.

पपीता की बेहतर पैदावार पर 5 रुपये प्रति पौधा मिलेगी सब्सिडी

झारखंड सरकार की एक योजना के तहत पपीता की पैदावार को बढ़ावा दिया जा रहा है. चूंकि, इसको लगाना आसान है और बाजार में डिमांड भी बेहतर है और हेल्दी भी है. इस कारण इसकी पैदावार को बढ़ाया जा रहा है. जिले में करीब 55 हजार बीज का वितरण किया गया है. जिले में 5 रुपये प्रति प्लांट सब्सिडी सरकार की ओर से दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version