Jamshedpur News : बाइक सवार अपराधियों ने आइसक्रीम कारोबारी के घर पर की फायरिंग, खोखा बरामद

Jamshedpur News : गोविंदपुर थानांतर्गत प्रकाश नगर गरुड़बासा निवासी आइसक्रीम कारोबारी नवीन कुमार सिंह के घर पर रविवार की रात बाइक सवार तीन नाकाबपोश अपराधियों ने फायरिंग की और मौके से फरार हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 12:15 AM
an image

गोविंदपुर प्रकाश नगर गरुड़बासा की घटना, फायरिंग से खिड़की के कांच टूटे

Jamshedpur News :

गोविंदपुर थानांतर्गत प्रकाश नगर गरुड़बासा निवासी आइसक्रीम कारोबारी नवीन कुमार सिंह के घर पर रविवार की रात बाइक सवार तीन नाकाबपोश अपराधियों ने फायरिंग की और मौके से फरार हो गये. सूचना पर पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन की. मौके से पुलिस ने एक खोखा और एक जिंदा गोली बरामद किया है. इस संबंध में नवीन कुमार सिंह ने गोविंदपुर थाना में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है.नवीन कुमार सिंह ने बताया कि वह करीब 30 वर्ष से कारोबार कर रहे हैं. उनका किसी विवाद नहीं है. उनकी कंपनी का नाम रुद्र इंटरप्राइजेज है और वह क्वालिटी वॉल्स आइसक्रीम के डिस्ट्रीब्यूटर हैं. रविवार की रात को उनके घर के बाहर एक बाइक से तीन युवक आये. युवकाें ने घर के पास गाड़ी रोकी. पीछे बैठा युवक हथियार निकाला और घर पर एक राउंड फायरिंग कर दी. फायरिंग करने से घर के खिड़की की कांच टूट गयी तथा गोली दरवाजा को पार कर घर की दीवार में जा लगी. फायरिंग करने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गये. फायरिंग की आवाज और कांच टूटने की आवाज सुनने के बाद परिवार के लोग बाहर निकले.

सीसीटीवी में कैद हुए अपराधी, कुछ दिन पहले हुई चोरी

अपराधियों की तस्वीर सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गयी है. जिससे उनकी पहचान पुलिस कर रही है. पुलिस उनके भागने के मार्ग पर भी लगे कैमरे से फुटेज निकाल रही है. फुटेज के अनुसार बाइक पर तीन युवक आये थे. नवीन ने बताया कि कुछ दिन पूर्व उनके आइसक्रीम की गाड़ी से आइसक्रीम की चोरी हुई थी. चोरी के मामले में उनके एक कर्मचारी का नाम ही सामने आया था. नवीन सिंह ने बताया कि फायरिंग मामले का चोरी की घटना से कोई संबंध नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version