Jamshedpur News : जुबली पार्क में घूम रहे युवक-युवती से बाइक सवार युवकों ने जबरन रुपये मांगे, इनकार करने पर की मारपीट
Jamshedpur News : जुबली पार्क में घूम रहे युवक-युवतियों से जबरन रुपये मांगने और देने से इनकार करने पर पीछा कर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने दो युवकों को पकड़ा है.
पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ा, की पूछताछ
Jamshedpur News :
जुबली पार्क में घूम रहे युवक-युवतियों से जबरन रुपये मांगने और देने से इनकार करने पर पीछा कर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने दो युवकों को पकड़ा है. पकड़े गये युवक में शाहरुख और साहिल शामिल है. दोनों आजादनगर का रहने वाला है. दोनों से बिष्टुपुर पुलिस पूछताछ कर रही है. मामला जुबली पार्क और एसएसपी कार्यालय परिसर का है.क्या कहा पीड़ित और आरोपी ने
घटना के संबंध में युवक ऋषि मिश्रा ने बताया कि वह अपनी एक दोस्त के साथ पार्क में घूम रहा था. उसी दौरान दोनों युवक आये और 200 रुपये की मांग करने लगे. जब उसने रुपये देने से मना किया तो दोनों गाली-गलौज कर धमकी देने लगे. जब वह वहां से जाने लगे तो दोनों युवकों ने अपाची बाइक से उसका पीछा किया. इस दौरान एसएसपी कार्यालय पर तैनात पुलिस को देख कर ऋषि ने अपनी गाड़ी एसएसपी परिसर में लगा दी. पीछे से आ रहे दोनों युवकों ने भी अपनी गाड़ी वहां लगाकर युवक-युवती के साथ मारपीट करने लगे. मारपीट होता देख पुलिसकर्मी वहां पहुंचा और झगड़ा को छुड़ाया. फिर पुलिसकर्मी ने दोनों युवकों को पकड़ कर बिष्टुपुर पुलिस के हवाले कर दिया.वहीं पकड़े गये युवक शाहरुख ने बताया कि उसकी बाइक का पेट्राेल खत्म हो गया था. जिस कारण वे लोग 100 रुपये की मांग कर रहे थे. लेकिन युवक ने उन लोगों के साथ गलत व्यवहार किया. इस कारण से मारपीट हुई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है