Loading election data...

Jamshedpur News : विकास हत्याकांड में प्रयुक्त बाइक बरामद, गोलमुरी के अमन से चल रही पूछताछ

Jamshedpur News : उलीडीह शिव मंदिर लाइन निवासी व शातिर बदमाश गणेश सिंह के करीबी विकास गुप्ता की हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद कर ली है. इस मामले में पुलिस गोलमुरी नामदा बस्ती के अमन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 2, 2024 12:17 AM

Jamshedpur News :

उलीडीह शिव मंदिर लाइन निवासी व शातिर बदमाश गणेश सिंह के करीबी विकास गुप्ता की हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद कर ली है. इस मामले में पुलिस गोलमुरी नामदा बस्ती के अमन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस मामले में पुलिस अमन समेत गौरव राय व विकास झा के तीन साथियों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने मोटरसाइकिल मानगो के एक घर से बरामद की है. पुलिस बाइक मालिक से भी पूछताछ कर रही है. हालांकि बाइक मालिक ने पुलिस को बताया है कि वह हत्याकांड में शामिल नहीं था.पुलिस हत्याकांड के नामजद आरोपी गौरव राय, उमेश दास और विकास झा की तलाश में जुटी है. सूत्रों के अनुसार विकास गुप्ता की हत्या में सात से आठ युवक शामिल थे. विकास की हत्या से दो दिनों पूर्व से ही हमलावर उसकी रेकी कर रहे थे. हमलावर को पता था कि सुबह 10 से 11 बजे के बीच अक्सर विकास गुप्ता घर से अकेले निकलता है. इसी कारण उनलोगों ने उसी दरम्यान हत्या करने की योजना बनायी. वारदात को अंजाम देने के बाद फरार होने में दो से तीन बाइक का इस्तेमाल किया गया था. पुलिस घटनास्थल के अलावा विकास गुप्ता के घर के आसपास व घटनास्थल से हमलावरों के भागने वाले रास्ते के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.उल्लेखनीय है कि गत रविवार को बाइक सवार बदमाशों ने स्कूटी सवार उलीडीह शिव मंदिर लाइन निवासी व शातिर बदमाश गणेश सिंह के करीबी विकास कुमार गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में मृतक के भाई रोहित गुप्ता ने उलीडीह थाना में गौरव राय, उमेश दास, विकास झा व अन्य के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version