Jamshedpur News : बर्थडे मनाकर लौट रहे युवक की बुलेट से गिरकर मौत
Jamshedpur News : बिरसानगर थाना अंतर्गत के हूरलुंग के पास बुधवार की रात सड़क हादसे में टेल्को एन 32 निवासी आकाश मुखर्जी (24 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में उसे टीएमएच ले जाया गया
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/Jamshedpur-landmark-1-1024x683.jpg)
एक महीने बाद पढ़ाई के लिए पुणे जाने वाला था आकाश मुखर्जी
मृतक आकाश के पिता संदीप मुखर्जी टेल्को एलएफएस स्कूल में हैं शिक्षक
Jamshedpur News :
बिरसानगर थाना अंतर्गत के हूरलुंग के पास बुधवार की रात सड़क हादसे में टेल्को एन 32 निवासी आकाश मुखर्जी (24 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में उसे टीएमएच ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. आकाश के पिता संदीप मुखर्जी टेल्को एलएफएस स्कूल के शिक्षक हैं. जानकारी के अनुसार बुधवार को आकाश का जन्मदिन था. देर शाम अपनी बुलेट लेकर आकाश साथी अमनदीप सिंह के साथ हुरलूंग की ओर गया था. लौटने के क्रम में बुलेट स्किट कर गयी. जिसमें दोनों घायल हो गये थे. अमनदीप सिंह का टाटामोटर्स अस्पताल में इलाज चल रहा है. परिजन के अनुसार आकाश बुधवार की रात दोस्त के साथ बड़ाबांकी की ओर बर्थडे मनाने गया था. लौटने के क्रम में घटना घटी. आकाश रांची में सेंट जेवियर्स कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई खत्म कर पुणे में पढ़ाई के लिए एक डेढ़ महीने के बाद जाने वाला था. हादसे की जानकारी मिलने पर बिरसानगर थाना की पुलिस गुरुवार को टीएमएच पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया. आकाश की मौत से घरवालों का रो- रो कर बुरा हाल था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है