बिरसा सेना ने बोर्ड गाड़ की नारेबाजी
प्रशासन को दी चेतावनी बोर्ड हटा तो किसी भी हद तक जायेंगे
Jamshedpur News :
बिष्टुपुर मुख्य गोलचक्कर (तलवार बिल्डिंग के पास का) का नामकरण जयपाल सिंह मुंडा चौक कर दिया गया. आदिवासी संगठन बिरसा सेना के लोग अचानक दोपहर करीब दो बजे दिनकर कच्छप के नेतृत्व में पहुंचे और नामकरण का बोर्ड वहां गाड़ दिया. वे लोग वहां नारेबाजी करने लगे. इसकी जानकारी मिलने के बाद वहां जिला प्रशासन, बिष्टुपुर पुलिस और टाटा स्टील के सिक्योरिटी अधिकारी और कर्मचारी वहां पहुंचे. प्रशासनिक अधिकारियों ने उन लोगों से बातचीत की. समझाने का प्रयास किया और कहा कि नियम का अनुपालन करें. इसके लिए प्रशासन से इजाजत लें, मगर वे लोग नहीं माने और नारेबाजी करने लगे. इसके बाद वहां पर खिचड़ी मंगायी और खाया.बिरसा सेना के सदस्यों ने कहा कि जयपाल सिंह मुंडा का आज जन्मदिन है. इस कारण वे लोग चाहते हैं कि यहां के गोलचक्कर का नाम जयपाल सिंह मुंडा के नाम पर हो, जो झारखंडी जनता के लिए आदर्श और आदिवासियों के बड़े नेता थे. आगे कहा कि चौक का नामकरण कर दिया गया है, जिसको वे लोग वापस नहीं लेंगे. उन लोगों ने चेतावनी दी कि वे लोग अभी जा रहे हैं. लेकिन यह बोर्ड नहीं हटना चाहिए. अगर बोर्ड हटा तो फिर वे लोग किसी भी हद तक जायेंगे. मूर्तियां लगा देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है