Jamshedpur News : बिष्टुपुर : चोरी की मोबाइल के साथ युवक गिरफ्तार
Jamshedpur News : बिष्टुपुर थाना अंतर्गत सीएच एरिया में बुधवार को छोटा गोविंदपुर दयाल सिटी के पास रहने वाले झुनझुन कुमार की मोबाइल चोरी हो गयी. झुनझुन कुमार ने मामले की शिकायत बिष्टुपुर थाना में की.
Jamshedpur News :
बिष्टुपुर थाना अंतर्गत सीएच एरिया में बुधवार को छोटा गोविंदपुर दयाल सिटी के पास रहने वाले झुनझुन कुमार की मोबाइल चोरी हो गयी. झुनझुन कुमार ने मामले की शिकायत बिष्टुपुर थाना में की. शिकायत मिलने पर बिष्टुपुर थाना की पुलिस ने तत्परता दिखाते हुये भुइयांडीह लकड़ी टाल के पास रहने वाले सुमित कुमार सिंह को गिरफ्तार किया. पुलिस ने गिरफ्तार सुमित के पास से चोरी की मोबाइल बरामद की. बिष्टुपुर थाना में पूछताछ के बाद गुरुवार को पुलिस ने सुमित कुमार सिंह को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार सुमित पूर्व में भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है