Jamshedpur News : भाजपा के व्यापारियों की नजर झारखंड की खनिज संपदा पर : हेमंत सोरेन
Jamshedpur News : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि असम के मुख्यमंत्री झारखंड में घूम-घूम कर वोट मांग रहे हैं. इनसे पूछिये कि जब उनके राज्य में आदिवासी लड़कियों से दुर्व्यवहार हो रहा था, तो वे कहां थे. एक गर्भवती महिला के साथ 25 लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया.
-झामुमो प्रत्याशी सुखराम उरांव, मंगल कालिंदी और गणेश महाली के लिए मांगे वोट
Jamshedpur News :
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि असम के मुख्यमंत्री झारखंड में घूम-घूम कर वोट मांग रहे हैं. इनसे पूछिये कि जब उनके राज्य में आदिवासी लड़कियों से दुर्व्यवहार हो रहा था, तो वे कहां थे. एक गर्भवती महिला के साथ 25 लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. उसे भी जेल से बाहर निकाल कर वोट मांगा जा रहा है. भाजपा के व्यापारियों की नजर झारखंड की खनिज संपदा पर है. छत्तीसगढ़ के जंगलों को उजाड़ा जा रहा है. इस राज्य के हितैषी को पहचानें. ये लोग झारखंड को भी लूटना चाहते हैं. उन्होंने बुधवार को कोल्हान में तीन चुनावी सभाओं को संबोधित किया. चक्रधरपुर में सुखराम उरांव, बोड़ाम में मंगल कालिंदी और कांड्रा में गणेश महाली को विजयी बनाने की अपील की.महाराष्ट्र चुनाव में दाल नहीं गल रहा, तो यहां मंडरा रहे पीएम-सीएम
सीएम ने कहा कि झारखंड के साथ-साथ महाराष्ट्र में भी चुनाव है. महाराष्ट्र में भाजपा का दाल नहीं गल रहा है, तो पीएम-सीएम से लेकर पूरा मंत्रिमंडल गिद्ध की तरह झारखंड में मंडरा रहा है. झारखंड को चारागाह बनाने का षड्यंत्र करने वाले भाजपा के राजनीतिक गिद्धों को तीर-कमान से जवाब देना है. उन्होंने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा आदिवासियों-मूलवासियों को अपनी माटी से खदेड़ना चाहती है. भाजपा झारखंड की माटी की दुश्मन है. झामुमो चीन की दीवार की तरह है, जिसे लांघ कर कोई नहीं जा सकता है. जो चढ़ेगा, वह खत्म हो जाएगा. श्री सोरेन ने कहा कि भाजपा की मंशा झारखंड में सरकार गिराकर झामुमो को खत्म करने की थी. इसके लिए साजिश के तहत मुझे जेल भी भेजा, लेकिन उनकी मंशा पर पानी फिर गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है