15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : हेमंत सोरेन को हटाने के लिए नहीं, परिवर्तन के लिए चुनाव लड़ रही भाजपा : अमित शाह

Jamshedpur News : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भाजपा हेमंत सोरेन को हटाने के लिए नहीं, राज्य में परिवर्तन के लिए चुनाव लड़ रही है. परिवर्तन से मतलब यहां पर गरीबों का पैसा खाने वाली सरकार को बदलना है.

नरसिंहगढ़ स्कूल मैदान में विजय संकल्प सभा : केंद्रीय गृह मंत्री ने झारखंड में माटी, बेटी और रोटी बचाने का किया आह्वान

Jamshedpur News :

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भाजपा हेमंत सोरेन को हटाने के लिए नहीं, राज्य में परिवर्तन के लिए चुनाव लड़ रही है. परिवर्तन से मतलब यहां पर गरीबों का पैसा खाने वाली सरकार को बदलना है. श्री शाह रविवार को घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के धालभूमगढ़ प्रखंड स्थित नरसिंहगढ़ स्कूल मैदान में भाजपा की विजय संकल्प सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि झारखंड में माटी, बेटी और रोटी को बचाना है. आदिवासियों की रक्षा भाजपा ही कर सकती है. आदिवासियों की जमीन बचाने के लिए कड़ा कानून बनायेंगे. अगर किसी ने उनकी जमीन छीन ली है, तो उसे वापस भी दिलायेंगे. अपने 22 मिनट के संबोधन के अंत में अमित शाह ने घाटशिला से भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन, बहरागोड़ा से प्रत्याशी डॉ दिनेशानंद गोस्वामी और सरायकेला से प्रत्याशी चंपाई सोरेन के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

चंपाई सोरेन ने आदिवासी-मूलवासियों के मान-सम्मान की रक्षा के लिए कदम उठाया

अमित शाह ने कहा कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने भाजपा में शामिल होने का फैसला इसलिए किया ताकि वे आदिवासी-मूलवासियों के मान-सम्मान की रक्षा कर सकें. उन्होंने कहा कि जब भ्रष्टाचार के मामले में हेमंत सोरेन जेल गये, तो चंपाई सोरेन को मुख्यमंत्री बनाया, लेकिन अचानक चंपाई सोरेन को पद से हटाकर आदिवासियों का अपमान किया.

भाजपा की सरकार बनी तो घुसपैठियों को बाहर करेंगेगृहमंत्री ने कहा पूरे झारखंड में आदिवासियों की आबादी घट रही है, क्योंकि यहां बांग्लादेशी घुसपैठिए आ रहे हैं. हेमंत सोरेन की सरकार ने हाई कोर्ट में हलफनामा दायर कर कह दिया कि हम (झामुमो सरकार) घुसपैठ रोकना नहीं चाहते हैं. चंपाई सोरेन ने इसी का विरोध किया और झामुमो छोड़कर भाजपा में शामिल हुए. अमित शाह ने कहा कि यहां भाजपा की सरकार बना दें, हम घुसपैठियों को झारखंड से बाहर निकाल देंगे. घुसपैठिए हमारी आदिवासी बहन- बेटियों को फुसला कर शादी कर लेते हैं और भेंट में इनकी जमीन हड़प लेते हैं. हम वादा करते हैं, हम ऐसा कानून लायेंगे कि आदिवासियों की जमीन किसी घुसपैठिए के नाम ट्रांसफर नहीं होगी और जिन्होंने हड़पी है, उन्हें भी वापस देनी पड़ेगी.

झारखंड में यूसीसी लागू होगा, लेकिन आदिवासियों पर नहीं

अमित शाह ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार ने नक्सलियों को खुली छूट दी थी. नक्सली यहां सड़क नहीं बनने देते थे. आदिवासियों के घर में बिजली, पानी नहीं आने देते थे और शौचालय नहीं बनने देते थे. मोदी सरकार ने नक्सलवाद को समाप्त किया है. झामुमो-कांग्रेस वाले अब अफवाह फैला रहे हैं कि यूसीसी लागू होने से आदिवासियों के कानून और संस्कृति समाप्त हो जायेगी. श्री शाह ने कहा कि आज वे यहां कह कर जा रहे हैं कि झारखंड में यूसीसी लागू होगा, लेकिन आदिवासियों पर लागू नहीं होगा. आदिवासियों की संस्कृति और उनके कानून की सुरक्षा नरेंद्र मोदी की सरकार करेगी.

नोटों से भरी आलमीरा व नोटों के पहाड़ का जिक्र किया

अमित शाह ने कहा कि आपने एक साथ 350 करोड़ रुपये देखे हैं, किसी के खाते में आये हैं क्या? लेकिन आपकी गाढ़ी कमाई का पैसा एक अलमीरा में झारखंड के कांग्रेसी नेता ने सजा कर रखा था. दूसरे एक नेता आलम के घर से 30 करोड़ रुपये के नोटों का पहाड़ बरामद किया गया है. यह किसका पैसा है, भाजपा सत्ता में आयेगी तो एक-एक पैसे का हिसाब करेगी.

पेपर लीक मामले की सीबीआइ जांच करायेंगे

अमित शाह ने कहा कि झारखंड में जेपीएससी, सीजीएल समेत अन्य कई प्रारंभिक परीक्षाओं के साथ-साथ 12वीं के भौतिक व जीव विज्ञान का पर्चा भी लीक करवाकर युवाओं के करियर से खिलवाड़ किया गया. हेमंत सोरेन ने वादा किया था कि वे सत्ता में आयेंगे, तो पांच लाख नौकरियां देंगे, लेकिन सत्ता में आते ही पेपर लीक कराने का काम शुरू कर दिया. भाजपा सरकार आते ही इन मामलों की सीबीआइ जांच करायेगी.

घाटशिला की बंद खदानों को चालू करायेंगे

गृहमंत्री ने कहा कि भाजपा की सरकार सत्ता में आयी तो घाटशिला व आसपास बंद पड़ी खदानों को फिर से चालू किया जायेगा. इसके अलावा 2.87 लाख सरकारी खाली पदों पर बिना पेपर लीक किये बहालियां करायी जायेंगी. युवा बेरोजगारों को दो हजार रुपये, महिलाओं के खातों में माह की 11 तारीख को 2100 रुपये के अलावा साल में दीपावली व रक्षा बंधन पर दो गैस सिलिंडर मुफ्त प्रदान किये जायेंगे.

पीएम मोदी को झारखंड व आदिवासियों से काफी लगाव

अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी को झारखंड व देश के आदिवासियों के साथ काफी लगाव है. यही कारण है कि राष्ट्रपति के रूप में पहली बार आदिवासी महिला को सर्वोच्च स्थान प्रदान किया गया. छत्तीसगढ़, ओडिशा में आदिवासी मुख्यमंत्री बनाया. झारखंड से आयुष्मान योजना, मुद्रा योजना, पीएम जन धन योजना, आदिवासी गौरव दिवस आदि मनाने की घोषणा की गयी. पीएम मोदी की सरकार ने आदिवासी मंत्रालय का गठन किया. कांग्रेस की सरकार में आदिवासी कल्याण का बजट 24 हजार करोड़ रुपये था, जिसे मोदी सरकार ने बढ़ाकर 1.24 लाख करोड़ कर दिया.

गरीब परिवार के बुजुर्गों के इलाज के लिए 15 लाख

श्री शाह ने कहा कि गरीबों के इलाज के लिए मोदी सरकार ने 10 लाख रुपये तक की व्यवस्था कर दी है. इसके अलावा 70 साल से अधिक आयुवालों को पांच लाख रुपये अतिरिक्त यानी 15 लाख रुपये तक की सहायता प्रदान की जायेगी. बेरोजगारों को ब्याज फ्री लोन देंगे. सभा को चंपाई सोरेन, बाबूलाल सोरेन, डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, सांसद विद्युत वरण महतो, प्रदेश भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र राय, भाजपा प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले, अभय सिंह, घाटशिला के प्रभारी विनोद सिंह ने भी संबोधित किया. मंच पर राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, डॉ संजय गिरी, डॉ डी सोरेन, नंदजी प्रसाद समेत काफी संख्या पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें