Jamshedpur News : भाजपा ने आदिवासियों के मुद्दे चुप्पी साधी, जनता ने उन्हें नकार दिया : संयुक्त ग्राम सभा
Jamshedpur News : डिमना में संयुक्त ग्राम सभा संघर्ष समिति के बैनर तले आदिवासी समाज की बैठक माझी बाबा दीपक मुर्मू की अध्यक्षता में हुई.
डिमना में शनिवार को संयुक्त ग्राम सभा संघर्ष समिति के बैनर तले आदिवासी समाज की हुई बैठक
Jamshedpur News :
डिमना में संयुक्त ग्राम सभा संघर्ष समिति के बैनर तले आदिवासी समाज की बैठक माझी बाबा दीपक मुर्मू की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान आदिवासी समाज के लोगों ने कहा कि भाजपा को उनकी सांप्रदायिक व विभाजन कारी सोच का करारी जवाब दिया गया है. इसबार भाजपा ने चुनाव में सरना धर्म कोड, पांचवीं अनुसूची व आदिवासियों को दिये गये संवैधानिक अधिकार आदि को दिलाने को लेकर कोई बातचीत नहीं की. उसने बांग्लादेशी घुस पैठ के नाम पर विभाजन कारी धार्मिक ध्रुवीकरण करने का काम किया. राज्य की जनता भाजपा की मंशा को भांप गयी थी. नतीजतन जनता ने भी उन्हें नकार दिया. उन्होंने कहा कि राज्य में पुन: इंडिया महागठबंधन की सरकार बनेगी. इंडिया गठबंधन को आदिवासियों के विभिन्न मुद्दों को गंभीरता से लेने की जरूरत है. बैठक में झारखंड आंदोलनकारी डेमका सोय, माझी बाबा दीपक मुर्मू, हातु मुंडा कैलाश बिरूआ, नायके बाबा सुरजू बास्के, सोमेश्वर मुर्मू, सुनील हांसदा समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है