भाजपाइयों को फंसाने की साजिश का होगा जोरदार विरोध, मंत्री के आरोपों की जांच करे प्रशासन : सुधांशु ओझा
फोटो है गोस्वामी का
Jamshedpur News :
भाजपा नेता अभय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मंत्री बन्ना गुप्ता पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं. अभय सिंह ने कहा कि मंत्री बन्ना गुप्ता के इशारे पर उन पर, उनके परिवार और अन्य लोगों पर केस दर्ज किया गया है. अभय सिंह के साथ संवाददाता सम्मेलन में भाजपा महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष मंजीत सिंह, भाजपा नेता हलधर नारायण शाह, भाजपा के जिला मंत्री पप्पू सिंह, यादव समाज के अध्यक्ष जीतेंद्र यादव भी मौजूद थे.अभय सिंह ने कहा कि काशीडीह में धर्मेंद्र नामक युवक बदमाशी कर रहा था. गोलगप्पा वाले को मारकर लहूलुहान कर दिया था. साथ ही पिंटू दास नामक व्यक्ति को भी अस्तुरा मारकर घायल कर दिया था. यह सब मंत्री गुप्ता बन्ना गुप्ता के इशारे पर किया गया है. एक साजिश के तहत हमारी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्री गुप्ता चुनाव के समय नजदीक आने पर घबराकर इस प्रकार की रणनीति अपना रहे हैं. उनके अनुसार, यह सब उनके और उनके परिवार के खिलाफ एक सुनियोजित साजिश है, ताकि उन्हें जेल भेजा जा सके और उनकी लोकप्रियता को खत्म किया जा सके.राजनीतिक साजिश के तहत मुझे और मेरे परिवार को फंसाने की कोशिश
अभय सिंह ने कहा, मंत्री बन्ना गुप्ता ने जानबूझकर मेरे परिवार के सदस्यों, जिसमें तीन भाई, तीन भतीजे और एक भांजा शामिल हैं, के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कराये हैं. यह राजनीतिक साजिश का हिस्सा है. उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि यदि धर्मेंद्र को इतनी गंभीर चोटें आई थीं, तो उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती न कराकर एक निजी अस्पताल में क्यों भेजा गया? इसके साथ ही, उन्होंने पूछा कि घायल पिंटू दास और गोलगप्पे वाले को टाटा मेन हॉस्पिटल में भर्ती क्यों नहीं कराया गया.
जिला प्रशासन कराये मामले की निष्पक्ष जांच
अभय सिंह ने जिला प्रशासन से आग्रह किया कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाये और यह सुनिश्चित किया जाए कि धर्मेंद्र को कितनी चोटें आई है. मैं जिला प्रशासन से अपील करता हूं कि धर्मेंद्र की मेडिकल जांच के लिए एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया जाये. उन्होंने यह भी मांग की है कि घटना के सभी वीडियो फुटेज सार्वजनिक किये जायें. आरोप लगाया गया है कि मैंने और मेरे लोगों ने हथियार से धर्मेंद्र को मारा है. वीडियो फुटेज में मैं या मेरे लोग हथियार लेकर दिखें, तो मुझे तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजा जाये. भाजपा नेता ने दुर्गा पूजा के आयोजन को लेकर भी अपनी चिंता व्यक्त की और कहा कि पूजा समिति की प्राथमिकता मेले में आने-जाने वाले लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कोई असामाजिक तत्व माहौल को खराब करने की कोशिश करता है, तो उसे सख्त प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ेगा.मंत्री पर भतीजे और बेटे के साथ संपत्तियों पर कब्जा करने का आरोप
अभय सिंह ने कहा कि मंत्री बन्ना गुप्ता का अश्लील वीडियो वायरल होता है और दूसरे को इंसानियत सिखाते हैं. आरोप लगाया कि मंत्री ने हाल ही में एक बिल्डर को हड़काकर विधायक कार्यालय खोला है. सोनारी बालीचेला स्कूल के पास की यह बिल्डिंग में बिजली नहीं आ रही थी. एक बिल्डर को उसने हड़काया. उसके भतीजे और बेटे ने सौदेबाजी की और पूरा निचला हिस्सा अपने नाम करा लिया है. इसका दस्तावेज भी नहीं बना है. मंत्री के भतीजा के इशारे पर सोनारी बिरसा बस्ती को पीछे ढकेल दिया गया, ताकि एक बिल्डर को लाभ पहुंचाया जा सके और उक्त बिल्डर के सोनारी के प्रोजेक्ट में साइलेंट पार्टनर बन्ना गुप्ता का भतीजा बन गया. बस्ती को पूरी बड़ी दीवार खड़ी कर पीछे खड़ा कर दिया गया. करीब तीन सौ घरों का रास्ता बंद कर दिया गया. भाजपा के जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा ने कहा कि कांग्रेसी होश में आएं. इस प्रकार की अगर हरकत वरिष्ठ नेता अभय सिंह के साथ की गयी तो मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है