Jamshedpur News : ढ़ाई लाख नये सदस्य जोड़ेगा भाजपा महानगर, 22 से शुरू होगा सदस्यता अभियान

Jamshedpur News : सोमवार को जमशेदपुर महानगर में भाजपा की सदस्यता अभियान को लेकर साकची स्थित जिला भाजपा कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा की अध्यक्षता में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 8:47 PM

जमशेदपुर महानगर में अभियान की सफलता को लेकर हुई बैठक, कार्यकर्ताओं को मिलेगा प्रशिक्षण

Jamshedpur News :

सोमवार को जमशेदपुर महानगर में भाजपा की सदस्यता अभियान को लेकर साकची स्थित जिला भाजपा कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में आगामी सदस्यता अभियान की सफलता को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए ढ़ाई लाख नये सदस्य बनाने का लक्ष्य तय किया गया.

बैठक में निर्णय लिया गया कि सबसे पहले 15 दिसंबर को जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की जायेगी. इसके बाद 18 और 19 दिसंबर को महानगर के अंतर्गत सभी मंडलों में कार्यशाला का आयोजन होगा. इन कार्यशालाओं के उपरांत 22 दिसंबर को जमशेदपुर महानगर द्वारा विधिवत रूप से सदस्यता अभियान की शुरुआत की जायेगी. बैठक में शामिल बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा का सदस्यता अभियान संगठन के विस्तार और जमीनी स्तर तक पार्टी की विचारधारा सुनिश्चित करने का महत्वपूर्ण माध्यम है. उन्होंने आह्वान किया कि वे इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाकर संगठन को और अधिक सुदृढ़ बनायें. श्री त्रिपाठी ने कहा कि यह अभियान नहीं है बल्कि समाज के हर वर्ग को भाजपा की विचारधारा और नीतियों से जोड़ने का अवसर है. वहीं, बैठक में महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने कहा कि देशभर में पार्टी द्वारा सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. गत विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सदस्यता अभियान शुरू होने में देर हुई है. आगामी 22 दिसंबर से जमशेदपुर महानगर में अभियान की विधिवत शुरुआत होगी. इस वर्ष जमशेदपुर महानगर द्वारा लगभग 2.5 लाख नये सदस्य जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. यह अभियान बूथ, मंडल और जिला स्तर पर संचालित होगी. पार्टी कार्यकर्ता इस महापर्व में अधिक से अधिक योगदान देकर संगठन को मजबूत करेंगे.

सदस्यता अभियान का स्वरूप और रणनीति बनी

बैठक में सदस्यता अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने की तैयारी पर चर्चा की गयी. साथ ही इसको लेकर रणनीति बनायी गयी. कार्यशाला में कार्यकर्ताओं को तकनीकी और व्यवहारिक रूप से प्रशिक्षित किया जायेगा.

बैठक में ये हुए शामिल

बैठक में पूर्व प्रदेश मंत्री रीता मिश्रा, सदस्यता अभियान के जिला संयोजक डॉ. राजीव कुमार, संतोष ठाकुर, खेलाराम बेसरा, सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, संजीव सिन्हा, राजीव सिंह, बबुआ सिंह, प्रदीप बेसरा, रेणु शर्मा, जिला महामंत्री संजीव सिंह, पप्पू सिंह, बिनोद सिंह, उज्जवल सिंह, नीतीश कुशवाहा, मंजीत सिंह, मुचीराम बाउरी, बास्को बेसरा, पोरेश मुखी समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version