18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : भाजपा कोल्हान की 14 सीटों पर जीत हासिल करेगी : बाबूलाल मरांडी

Jamshedpur News : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सितंबर माह के अंतिम सप्ताह या फिर अक्तूबर के प्रथम सप्ताह में झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा चुनाव आयोग द्वारा किये जाने की संभावना है.

सितंबर अंतिम या अक्तूबर के प्रथम सप्ताह में होगी झारखंड में चुनाव की घोषणा

मतदाता सूची जांचने के लिए 8-9 को बूथ स्तरीय बैठक

20 से कोल्हान परिवर्तन संकल्प यात्रा, प्रभारी बनाये गये डॉ दिनेशानंद गोस्वामी व बड़कुंवर गागराई

Jamshedpur News : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सितंबर माह के अंतिम सप्ताह या फिर अक्तूबर के प्रथम सप्ताह में झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा चुनाव आयोग द्वारा किये जाने की संभावना है. निर्वाचन आयोग चुनाव कराने की तैयारी में जोरदार तरीके से जुट गया है. भाजपा भी चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. इसको लेकर 8-9 सितंबर को झारखंड के सभी बूथों पर बैठकों का आयोजन किया जायेगा, जहां कार्यकर्ता मतदाता सूची की समीक्षा कर लेंगे.

बिष्टुपुर तुलसी भवन में कोल्हान स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पार्टी के सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वह विधानसभा चुनाव की तैयारी में जोर-शोर से जुट जायें. कोल्हान से इस बार सारी सीटें जीतना भाजपा का लक्ष्य है. इसके लिए सभी लोग मेहनत करें और घर-घर जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनहित के कामों को जनता तक पहुंचायें.

8 और 9 को बूथ पर होगा मतदाता सूची का सत्यापन

बाबूलाल मरांडी ने सभी भाजपा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि 8 और 9 सितंबर को एक अभियान के तहत सभी पार्टी कार्यकर्ता बूथों पर जायें और वहां मतदाता सूची का सत्यापन करें. देखें कहीं मतदाता सूची में कोई गड़बड़ी तो नहीं है. किसी का नाम कटा है तो जुड़वाने का काम करें. गलत तरीके से जुड़ा है तो हटवाने का काम करें. मतदाता सूची में अगर कोई गड़बड़ी है तो इसकी सूचना जिला प्रशासन और पार्टी के आला पदाधिकारियों को दें.

भाजपा छह प्रमंडलों में निकालेगी परिवर्तन संकल्प यात्रा

भाजपा छह प्रमंडलों में परिवर्तन संकल्प यात्रा निकालेगी. संकल्प यात्रा 20 या 21 सितंबर को निकाली जायेगी. संकल्प यात्रा के लिए कोल्हान में भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी और मझगांव के पूर्व विधायक बड़कुंवर गगराई को प्रभारी बनाया गया है. श्री मरांडी ने बताया कि झारखंड में चार प्रमंडल हैं. मगर, भाजपा ने संगठनात्मक लिहाज से प्रदेश को छह प्रमंडल में बांटा है. उन्होंने बताया कि सभी प्रमंडल में संकल्प यात्रा निकाली जानी है. यात्रा जहां से शुरू होगी वहीं आकर खत्म होगी. जिस दिन यात्रा आरंभ या समाप्त होगी, वहां केंद्रीय या प्रदेश के वरीय नेता मौजूद रहेंगे.

बैनर में सिर्फ पति-पत्नी, शिबू सोरेन का फोटो गायब

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इन दिनों झामुमो के बैनर से शिबू सोरेन गायब हो गये हैं. बैनर में दिशोम गुरु शिबू सोरेन की तस्वीर अब नहीं लगाई जा रही है. बैनर में इन दिनों हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ही दिखते हैं. झामुमो को खून पसीने से सींचनेवाले सीनियर लीडर चंपाई सोरेन और लोबिन हेंब्रम सरीखे नेताओं को पार्टी छोड़नी पड़ी. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आने वाले समय में और भी लोग पार्टी में शामिल होंगे. बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाया कि झामुमो सरकार ने लोगों से किये वादे पूरे नहीं किये. पांच लाख रोजगार, बेरोजगारी भत्ता, 25 लीटर पेट्रोल, 10 लाख ग्रीन कार्ड को मुफ्त राशन, महिलाओं को सोने का सिक्का देने का वादा पूरा नहीं किया.

गठबंधन पर केंद्रीय नेतृत्व का फैसला अंतिम

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अभी झारखंड में सिर्फ आजसू के साथ ही गठबंधन है. इसके अलावा और कौन पार्टी भाजपा के साथ चुनाव लड़ेगी इसका फैसला केंद्रीय नेतृत्व करेगा. जदयू के बारे में पूछे जाने पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जदयू केंद्र में भाजपा के साथ है. यहां वह चुनाव लड़ेगी या नहीं इसका फैसला केंद्रीय स्तर पर ही होगा. जयराम महतो की उनकी या प्रदेश के किसी भी नेता के साथ कोई बातचीत नहीं हुई है. संवाददाता सम्मेलन में महामंत्री अनिल मोदी व मीडिया प्रभारी प्रेम झा भी मौजूद थे.

पीएम मोदी के कार्यक्रम प्रभारी बनाये गये भाजपा नेता अभय सिंह व नंदजी प्रसाद

Jamshedpur News :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 सितंबर को जमशेदपुर में प्रस्तावित दौरे के लिए भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अभय सिंह और नंदजी प्रसाद को प्रभारी बनाया गया है. पीएम नरेंद्र मोदी के सोनारी हवाई अड्डा से लेकर स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम, वहां से लौटते वक्त बिष्टुपुर गोपाल मैदान में कार्यकर्ताओं की सभा, इसके बाद सोनारी हवाई अड्डा तक की सभी जिम्मेदारियां भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने उक्त दोनों नेताओं को सौंपी है. भाजपा नेता अभय सिंह ने बताया कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात है कि पार्टी के छोटे से कार्यकर्ताओं को विश्व के सर्वोच्च नेता के कार्यक्रम का प्रभारी बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें