Jamshedpur News : टाटा मोटर्स में शनिवार को ब्लॉक क्लोजर
Jamshedpur News : टाटा मोटर्स प्रबंधन ने शनिवार 21 दिसंबर को जमशेदपुर प्लांट में एक दिन का ब्लॉक क्लोजर लिया है. इस संबंध में शुक्रवार को प्रबंधन की ओर से सर्कुलर जारी किया गया है.
Jamshedpur News :
टाटा मोटर्स प्रबंधन ने शनिवार 21 दिसंबर को जमशेदपुर प्लांट में एक दिन का ब्लॉक क्लोजर लिया है. इस संबंध में शुक्रवार को प्रबंधन की ओर से सर्कुलर जारी किया गया है. सर्कुलर के तहत सभी ट्रेनी, अप्रेंटिस, टीएमएसटी व फिक्सड टर्म कांट्रैक्ट कर्मचारी इससे प्रभावित होंगे. ब्लॉक क्लोजर के लिए सभी कर्मियों को आधे दिन की छुट्टी भरनी होगी. जबकि आधे दिन का वेतन उन्हें सामान्य कार्यदिवस के रूप में मिलेगा. जिन कर्मचारियों की छुट्टी समाप्त हो चुकी है, वे बिना वेतन की छुट्टी में रहेंगे. जिन ट्रेनी, फिक्सड टर्म कांट्रैक्ट कर्मचारियों को ड्यूटी पर बुलाया गया है. उनका यह सामान्य कार्यदिवस होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है