घोड़ाबांधा में पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर रक्तदान करनेवाले भाजयुमो कार्यकर्ताओं को किया गया सम्मानित
Jamshedpur News :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़ा के तहत भाजयुमो जमशेदपुर एवं सरायकेला-खरसावां द्वारा रक्तदान शिविर में सक्रिय रूप से भाग लेने वाले युवा रक्तदाताओं को रविवार को सम्मानित किया गया. पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने अपने घोड़ाबांधा स्थित आवास पर सम्मान समारोह आयोजित कर सभी को सम्मानित किया. इस अवसर पर रक्तदान शिविर में सक्रिय रूप से भाग लेकर रक्तदान करने वाले सैकड़ों युवा शामिल हुए.पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि रक्तदान महादान और रक्तदान करने वाला महादानी है. रक्तदान शिविर के माध्यम से युवाओं ने सकारात्मक संदेश दिया है कि समाज की सेवा और जरूरतमंदों की मदद करने के लिए हमें हमेशा तत्पर रहना चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के विशेष अवसर पर ऐसे आयोजन नरेंद्र मोदी के सेवा भाव और देश सेवा के आदर्शों को समर्पित है.समारोह में दिल्ली अपोलो में कार्यरत डॉ अभिषेक सिंह मुंडा ने भी अपने विचार साझा किये. इस दौरान मंच संचालन जिला मंत्री जितेंद्र राय ने किया. समारोह में भाजयुमो जमशेदपुर महानगर जिलाध्यक्ष नीतीश कुशवाहा, भाजपा अध्यक्ष सुधांशु ओझा, सरायकेला खरसावां-जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, डॉ मीरा मुंडा, सरायकेला-खरसावां युवा मोर्चा अध्यक्ष अनुराग जायसवाल, घोड़ाबांधा मंडलाध्यक्ष दीपक पाल समेत युवा मोर्चा के कई पदाधिकारी एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है