Jamshedpur News : 72 घंटा पूर्व सीमाएं होंगी सील, मतदान केंद्र के 100 मीटर में मोबाइल उपयोग वर्जित

Jamshedpur News : जिला के सभी छह निर्वाचन क्षेत्र में मतदान की तिथि 13 नवंबर को निर्धारित है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने मतदान की तिथि से 72 घंटा पूर्व विधि-व्यवस्था व आदर्श आचार संहिता की कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2024 9:03 PM
an image

कल्याण मंडप, मैरिज हॉल, अतिथि गृहों और धर्मशालाओं की रखी जायेगी निगरानी

Jamshedpur News :

जिला के सभी छह निर्वाचन क्षेत्र में मतदान की तिथि 13 नवंबर को निर्धारित है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने मतदान की तिथि से 72 घंटा पूर्व विधि-व्यवस्था व आदर्श आचार संहिता की कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है. कहा कि असामाजिक और विघटनकारी तत्वों का जिला की सीमा में प्रवेश को रोकने के लिए 72 घंटा पूर्व से अंतर्राज्यीय व अंतर जिला सीमाएं सील रहेंगी. 48 घंटा पूर्व कल्याण मंडप, मैरिज हॉल, और अतिथि गृहों और धर्मशालाओं के सम्मेलनों की निगरानी रखी जायेगी. होटल, हॉस्टल, लॉज आदि की सघन जांच की जायेगी. यह सुनिश्चित किया जाएगा कि इनका उपयोग राजनीतिक दलों या अभ्यार्थियों द्वारा किसी भी तरह से मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए नहीं किया जा. मतदान के दिन अभ्यर्थियों के लिए एक वाहन, निर्वाचन अभिकर्ता के लिए एक वाहन और अभ्यर्थी के कार्यकत्ताओं, दलीय कार्यकर्ताओं के लिए एक वाहन की ही अनुमति रहेगी. मतदान के दिन बूथों पर जाने के लिए निजी वाहनों को मतदान केंद्र के 200 मीटर के रेडियस के भीतर अनुमति नहीं होगी. मतदान दिवस के दौरान मतदान केंद्र के 100 मीटर में अधिकारियों को छोड़ कर किसी अन्य को सेलुलर फोन, मोबाइल ले जाना वर्जित होगा.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सामग्री कोषांग की तैयारियों का लिया जायजा

जमशेदपुर.

पूर्वी सिंहभूम जिला के सभी छह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 13 नवंबर को होनेवाले मतदान के लिए चुनाव ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को 12 नवंबर को रवाना किया जायेगा. जिसकी तैयारियां मिशन मोड में चल रही है. इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल, परियोजना निदेशक आइटीडीए दीपांकर चौधरी एवं पोटका के आरओ अनिकेत सचान, जमशेदपुर पूर्वी के आरओ शताब्दी मजूमदार, जमशेदपुर पश्चिमी के आरओ भगीरथ प्रसाद, जुगसलाई के आरओ राहुलजी आनंदजी सामग्री कोषांग की तैयारियों का जायजा लिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्यों में प्रयुक्त होने वाले किसी भी सामग्री की कोई कमी नहीं हो, इसका ख्याल रखें. उन्होंने चुनाव में पीठासीन पदाधिकारी की अनुदेश पुस्तिका, इवीएम की अनुदेश पुस्तिका, विभिन्न प्रकार के प्रपत्र, स्टेच्यूररी एवं नन स्टेच्यूररी पैकेट के लिफाफे, मेडिकल किट, पेन, पिन, अमिट स्याही, मेटल सील, विभिन्न प्रकार के पोस्टर व अन्य महत्वपूर्ण सामग्रियों की गहनता से जांच कर सामग्रियों का मिलान भी किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version